Placeholder canvas

IPL 2022: भारत पहुंचे डेविड वॉर्नर, जानिए कब से खेलेंगे अपना पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत पहुंच चुके हैं। इस खबर से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों अपना पिछला मुकाबला गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को थोड़ी राहत जरूर पहुंची होगी।

(David Warner) ने एक वीडियो पोस्ट करके भारत पहुंचने की जानकारी खुद साझा की है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पाकिस्तान टूर पर टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा था। अभी पाकिस्तान से भारत पहुंच चुके हैं और बहुत जल्दी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतरने वाले हैं।

पोस्ट साझा कर पूंछा सवाल, मिला ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज (David Warner) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इंडिया पहुंचने का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,”मैं कहां हूं, अंदाजा लगाओ।”

(David Warner) की इस पोस्ट पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,” एक्सप्रेसवे ले लो और हम से पुणे में मिलो।” अगर खबरों की माने तो डेविड वॉर्नर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ कल के मुकाबले में झेलनी पड़ी है नजदीकी हार

2 10

शनिवार को खेले गए डबल हेडेर के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देने के साथ ही गुजरात टाइटंस( Gujrat Titans) की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

जबकि पहला मुकाबला जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपने दूसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत 43(29 गेंद, 7 चौके), ललित यादव 25 (22 गेंद,2 चौके, 1 छक्का) और रोवमैन पावेल (20) रनों की पारियां खेली मगर वे अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर 157 रन ही बना सकी। ऐसे में उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी बताया, साल 2022 का आईपीएल जीतने की कौन टीम है सबसे प्रबल दावेदार