Placeholder canvas

IPL 2022: कप्तान रोहित शर्मा ने सुर्यकुमार यादव की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) की टीम आईपीएल के इस सत्र में 2 मुकाबले खेलने के बाद भी एक जीत नहीं दर्ज कर पाई है। शनिवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 23 रनों की हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबला गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शनिवार को 194 रनों का लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए था, क्योंकि विकेट काफी अच्छा था। मगर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को 23 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस को चोट के कारण टीम से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कमी भी खली।

सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं कप्तान रोहित

SURYA KUMARराजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि जब तक सूर्य पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें मैदान में उतारकर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

कप्तान Rohit Sharma ने आगे कहा कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 193 रन लगाए। जोस बटलर (Josh butler) ने शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित ने कहा कि हमने जोस बटलर को आउट करने का भरपूर प्रयास किया मगर कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में मुझे लगता है कि इस पिच पर 193 रनों के स्कोर को चेस किया जाना चाहिए था।

रोहित ने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कुछ ऐसा

ishan kishan1मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के सकारात्मक पहलुओं पर बातचीत करते हुए कहा कि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दूसरी तरफ मिल्स ने भी बुमराह का बखूबी साथ निभाया।

रोहित ने टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि ईशान किशन और तिलक शर्मा की बल्लेबाजी काबिले तारीफ रही। ऐसे में मुझे लगता है कि अगर इन दोनों में से कोई भी एक खिलाड़ी आखिरी तक विकेट पर टिका रहता तो हम मुकाबला जीत सकते थे।

लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का आउट होना टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ। दूसरी तरफ कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार यादव को लेकर इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या वे अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और फिट होने के बाद वह टीम में शामिल किए जाएंगे। मगर हम चाहते हैं कि वह चोट से पूरी तरह से ऊपर कर ही टीम में वापसी करें।

ये भी पढ़ें- GT vs DC : शुभमन गिल ने किया कमाल, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में बने कुल 7 रिकार्ड्स