GT vs RCB

GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में 43वां मुकाबला खेला जाएगा।

आज के मैच में जिस दौरान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के सामने मैदान पर होगी तो उसकी निगाहें एक और जीत की तलाश में रहेंगी। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स की टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

अगर बात करें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तो गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेल कर साथ में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हार के साथ 14 अंक लेकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 मुकाबले खेल कर पांच जीत और 4 हार के साथ 10 अंक प्राप्त करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

पहली बार आमने सामने होंगी गुजरात टाइटंस और आरसीबी

virat rcb

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक रॉयल चैलेंजर्स और बेंगलुरु की टीमें एक बार भी आपस में नहीं भिड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमें कल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे के सामने उतरेंगी।

एक तरफ जहां बेंगलुरु की टीम इस टूर्नामेंट में पहले भी कई बार शिरकत कर चुकी है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने इसी सत्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

आरसीबी और गुजरात के इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाह

rashid khan player off the matchवर्तमान सत्र में दोनों टीमों में बड़े से बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। जो पल भर में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उप कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) के अलावा राहुल तेवतिया से भी शानदार प्रदर्शन करने की आशा रहेगी।

दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plesis) को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते आरसीबी की टीम अब तक 9 मुकाबले खेल कर चार में हार का सामना कर चुकी है। जबकि दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने टूर्नामेंट के अब तक के सफर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जब भी कभी टीम पर संकट आता है तो एक नया खिलाड़ी आकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करता है।

आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट

stadium bebroune

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रनों का पीछा करना काफी आसान काम है। ऐसे में दोनों में से कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने बताया विराट कोहली को कैसे मिल सकती है खोई हुई फॉर्म, दी ये खास सलाह