skip to content
Posted inखेल

IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद में ठोके 79 रन, गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 43वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया।

इस मुकाबले में आखिरी समय में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद पर 79 रन शानदार पार्टनरशिप के बदौलत गुजरात टाइटंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिला दी।

गुजरात टाइटंस ने जीता मुकाबला

171 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी ऋद्धिमान साह और शुभमन गिल के बीच हुई। ऋद्धिमान साहा 22 गेंद पर 29 रन और शुभमन गिल 28 गेंद पर 31 रन की पारी खेली।

इसके अलावा साई सुदर्शन ने 14 गेंद पर 20 रन की पारी खेली, हालांकि गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 5 गेंद का सामना करके 3 रन बनाए।

राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका

गुजरात टाइटंस की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो राहुल तेवतिया और डेविड मिलर रहें। दोनों के बीच में 43 गेंद पर 79 रन शानदार पार्टनरशिप हुई। एक तरफ जहां राहुल तेवतिया 25 गेंद पर 43 रन तो वहीं दूसरी तरफ डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।

विराट कोहली और रजत पाटीदर के फिफ्टी के दम पर आरसीबी ने बनाए थे 170 रन

virat vs dc

हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन पारी खेली और अपने वापस अपने फॅार्म में आने का संकेत दे दिया। पिछले कई मुकाबले से लगातार फ्लॅाप हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2022 सीजन में पहली बार फिफ्टी का आकंड़ा पार किया।

विराट कोहली (Virat Kohli) 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.43 का रहा।

Rajat Patidar

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा रजत पाटीदार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। Rajat Patidar ने 32 गेंद पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 162.5 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बदौलत आरसीबी की टीम एक मजबूत स्थिती में पहुंच सकी।

वहीं मेक्सवेल ने 18 गेंद पर 33 रन, दिनेश कार्तिक ने 3 गेंद पर 2 रन और महिपाल लोमरोर ने 8 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। इसी के साथ आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद कैफ ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग 11, एमएस धोनी को बनाया कप्तान; देखें लिस्ट