Placeholder canvas

IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत, आखिरी ओवर्स में ऐसे धराशायी हुई CSK

केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में CSK की टीम को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। लखनऊ की इस जीत में क्विंटन डी कॉक 61 रन (45 गेंद, 9 चौके) और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए इविन लुईस ने 55 (23 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) के अलावा कप्तान केएल राहुल (40) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जबकि आयुष बडोनी नाबाद 19 रन बनाए। वहीं, CSK की टीम के लिए  ड्वेन प्रीटोरियस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तुषार पांडे ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन के एवज में एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ को दिलाई ठोस शुरुआत

KL DEVS CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स के द्वारा मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए। लखनऊ सुपरजाइंट्स के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (40) और क्विंटन डी कॉक (52) टीम को काफी ठोस शुरूआत दिलाई।

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रन जोड़ें। हालांकि जब टीम का स्कोर 99 रन था तब केएल राहुल 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 गगनचुंबी लगाएं।

उथप्पा ने खेली तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी

ROBIN VS LSG

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आज के मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ पहली पारी में तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 185.19 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

मोइन अली और शिवम दुबे ने भी उधेड़ी LSG के गेंदबाजों की बखिया

SHIVAM DUBE

पहले मुकाबले में नहीं खेलने वाले मोईन अली (Moeen Ali) ने आज के मुकाबले में 22 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 बेहतरीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। जबकि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 49 रन बेहतरीन पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान लखनऊ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, सीएसके के लिए अंबाती रायडू ने 27 रन, रविंद्र जडेजा ने 17 रन और एम एस धोनी ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया।

आखिरी दो ओवर में पलट गया पूरा मैच

मैच में आखिरी दो ओवर में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 34 रनों की दरकार थी तो उस समय चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे ने गेंदबाजी की कमान संभाली, हालांकि पहले ही गेंद पर आयुष बदोनी ने छक्का जड़ दिया, जिसके बाद मैच पूरी तरह से फंस गया था।

19वां ओवर डालने आए शिवम दुबे की गलती चेन्नई को भारी पड़ी। शिवम दुबे के ओवर में कुल 25 रन आए, जिसके बाद चेन्नई की वापसी मुश्किल हो गई। आखिरी ओवर में लखनऊ को सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी. जिसे पाने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई।

LSG की इस तिकड़ी ने लिए 2-2 विकेट

AVESH VS CSK

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) की टीम के आवेश खान (Aavesh Khan) ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि एंड्रयू टाई (Andrew tie) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी 2-2 सफलता मिली। एक तरफ जहां एंड्रयू टाई ने 2 विकेट प्राप्त करने के लिए 40 रन खर्च किए । वही, रवि बिश्नोई ने 2 विकेट के लिए सिर्फ 24 रन खर्च किए।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: अर्श से फर्श पर आया CSK का स्टार; कभी जीता था पर्पल कैप, अब करेगा गुजरात के लिए नेट बाॅलिंग