Placeholder canvas

रवि शास्त्री ने बताया, कौन से दो बल्लेबाज हैं IPL 2022 की ऑरेंज कैप जीतने के सबसे प्रबल दावेदार

Indian Premier League Season -15: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सफर बहुत ही रोमांचक अंदाज में अपने पड़ाव की ओर पहुंच रहा है। अगर इस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर की बात करें तो वर्तमान में इसके हकदार इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Butler) हैं तो उनके पीछे भारत के दिग्गज केएल राहुल (KL Rahul) हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस रेस में कोई आस पास नहीं है। एक तरफ जहां जोश बटलर अब तक टूर्नामेंट में 3 शतक लगा चुके हैं तो वही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी दो शतक जड़ चुके हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का ऑरेंज कैप (Orange Cap) को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने जोस बटलर और केएल राहुल को ऑरेंज कैप का असली हकदार बताया है।

केएल राहुल के पास है क्रिकेट की अच्छी समझ : Ravi Shastri

ravi shastri4इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) की अगुवाई कर रहे केएल राहुल टूर्नामेंट के शुरुआती सफर में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, मगर उन्होंने बहुत जल्द ही वापसी करते हुए अपने प्रदर्शन को और निखारा है। जिसको लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने उनकी तारीफ की है।

Ravi Shastri ने कहा,“राहुल के पास अच्छी तकनीक, सभी शॉट्स, शानदार स्वभाव और क्रिकेट की अच्छी समझ है। एक नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी के साथ उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना है। आपने मुझसे पूछा सीजन की शुरुआत में ऑरेंज कैप कौन ले जाएगा। मैंने केएल राहुल से कहा, क्योंकि सलामी बल्लेबाजों के पास सबसे अच्छा मौका है।”

जोश बटलर और केएल राहुल को बताया ऑरेंज कैप का सबसे बड़ा दावेदार

jos vs dcपूर्व भारतीय कप्तान Ravi Shastri ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ऑरेंज कैप अंत में किसके सिर की शोभा बढ़ाएगी इस बारे में अपनी राय जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि ऑरेंज कैप के लिए केएल राहुल और जोस बटलर के बीच लड़ाई होगी। रवि शास्त्री ने इसके अलावा अपने बयान में कहा कि मान लीजिए कि कोई फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखा रही है तो उसमें उसके सलामी बल्लेबाजों की मेहनत का भी रोल होता है।

kl rahul23

Ravi Shastri ने कहा,“ तो, ऑरेंज कैप का मुकाबला उनके और जॉस बटलर के बीच होगा। अगर आप एक सलामी बल्लेबाज हैं, तो आपकी फ्रेंचाइजी टाटा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है क्योंकि वे पीछे के खिलाड़ी नहीं हैं जो आकर नुकसान करते हैं। यदि आपको एक सलामी बल्लेबाज मिलता है जो अच्छा कर रहा है तो वो आधा काम पहले ही कर चुका है।”

केएल राहुल को लेकर कुछ ऐसा सोचते हैं केविन पीटरसन

KL Rahul
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) के कप्तान केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना मुमकिन नहीं होता है मगर केएल राहुल के प्रदर्शन में प्रतिवर्ष सुधार देखने को मिल रहा है। वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। और उन्होंने अपने खेल में हर साल सुधार किया है।

केविन पीटरसन ने किया राहुल के बारे में बात करते हुए कहा,“लेकिन जब आपके पास ठोस तकनीक होती है, तो केएल राहुल जैसी अच्छी मानसिकता होती है, और आप शांति के साथ अपना खेल खेलते हैं तो आपके खेल में ऐसे ही सुधार आते हैं। जिस तरह से राहुल बात करते हैं, उसको देखकर लगता है कि उसका दिमाग काफी शांत रहता है। वह अपनी उम्र ज्यादा मैच्योर हैं।”

“वह जो करता है उस पर उसे केवल गर्व होगा और उसे यह सुनिश्चित करना जारी रखना चाहिए। वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करे क्योंकि कप्तानी एक तरफ, फ्रेंचाइजी एक तरफ, उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है जब वह बड़े रन बनाए।”

गौरतलब है कि केरल राहुल (KL Rahul) वर्तमान सीजन में अब तक कुल 2 शतक लगा चुके हैं। जबकि वह अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super giants) की टीम को आठ मुकाबलों में से 5 में जीत भी दिला चुके हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ऐसे में अब पांच जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक लेकर चौथे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को मिली लगातार आठवीं हार के पांच बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम