Placeholder canvas

2 मैच विनर्स खिलाड़ी को ऑक्शन में उतारकर RCB ने कर दी बड़ी गलती, एक था पर्पल कैप का विजेता

आईपीएल साल 2022 के लिए इस बार बीसीसीआई ने मेगा नीलामी से पहले सभी पुरानी आठ टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखने की सहूलियत दी थी। इसके बाद सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को 30 नवंबर को उपलब्ध करा दी थी।

इसी क्रम में विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी ने भी रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु द्वारा अपने दो तेज गेंदबाजों को रिटेन ना करने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

चहल को रिटेन न करके कर दी बड़ी गलती

chahal farewel

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) रिटेंशन नियम के तहत इस बार अपने कुल 3 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। जबकि अपनी टीम के 2 स्टार गेंदबाजों टीम में जगह नहीं दी है। जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है। RCB की टीम ने स्पिनर यजुवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को टीम से रिलीज कर दिया है। जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों द्वारा इन दो खिलाड़ियों को रिलीज करना आरसीबी की सबसे बड़ी गलती के रूप में देखा जा रहा है।

RCB के लिए पर्पल कैप जीत चुके हैं हर्षल पटेल

harshal patel ...2 1

अगर एकबारगी यजुवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात ना की जाए तो भी चलेगा मगर साल 2021 के आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल करने वाले हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिटेन न करके काफी बड़ी गलती कर दी है। ऐसा बिल्कुल नहीं है चहल ने आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है।

मगर चहल को रिलीज करने का सटीक कारण आरसीबी ही बता सकती है। खैर जो भी हो एक बार की नीलामी में कितना पड़ता है हर्षल पटेल और चहल दिखाई ही देंगे।

जानिए किन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया है रिटेन

1 49

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर आरसीबी का भरोसा बरकरार है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में विराट कोहली को 15 करोड की राशि में अपने साथ बरकरार रखा है। जबकि कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर 11 करोड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ हम देकर रिटेन किया है।

ऐसे में आरसीबी में अपने रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों के ऊपर 33 करोड़ खर्च किए हैं। जबकि अभी उसके पर्स में 57 करोड रुपए मेगा ऑक्शन में जाने के लिए बाकी है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह है या जनवरी के पहले सप्ताह में साल 2022 के लिए मेगा नीलामी होने की संभावना है।