skip to content

कोहली या फिर रोहित में से कौन हैं बेहतर कप्तान? गौतम गंभीर ने दिया हैरान करने वाला जवाब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच घरेलू टेस्ट सीरीज का दूसरा अंतिम मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक छोटे ब्रेक के बाद वापसी की है। दूसरी तरफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के t20 फॉर्मेट में नियमित कप्तान बनाए गए।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 30 से t20 सीरीज जीतकर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया। इस बीच कयासों का दौर भी शुरू हो गया कि इन दोनों खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ कप्तान कौन हैं? इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गंभीर ने बताया रोहित या कोहली कौन है अच्छा?

rohit sharma virat kohli ambati rayudu

गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर एक अहम बयान दिया है उन्होंने टाइम्स नाउ चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “अभी रोहित शर्मा ने टी-20 कप्तानी शुरू ही की है, इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. रोहित ने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं तो कुछ ना कुछ तो अच्छा किया ही. आपको टी20 क्रिकेट में कई बार एक कदम आगे रहना होता है. आप मैच को हाथ से जाने नहीं दे सकते हैं. रोहित कभी गेम को अपने हाथ से निकलने देते नहीं हैं. उनके खेल में एग्रेशन दिखता है।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : विराट कोहली की जगह अब कौन बनेगा RCB का नया कप्तान? इरफ़ान पठान ने की भविष्यवाणी

गंभीर की नजर में कोहली से बेहतर हैं रोहित शर्मा

1 4

गौतम गंभीर ने बातचीत के दौरान कहा विराट कोहली की अपेक्षा रोहित शर्मा जी ने बहुत कामयाबी हासिल की है ऐसे में गौतम गंभीर साफ तौर पर मानते हैं कि रोहित शर्मा कोहली से बेटर कप्तान हो सकते हैं।

उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आगे कहा, “‘जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं तब असुरक्षा ज्यादा होती है. जितना आप उसकी चिंता करेंगे उतना ही और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा को जिस तरह इतनी ज्यादा बैकिंग मिली है वो भी युवा खिलाड़ियों को उतना ही बैक करेंगे।”

गौरतलब है रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बना चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट से विश्व कप के बाद इस्तीफा देने के बाद कीवियों खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज बने और इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम ने 30 से न्यूजीलैंड को शिकस्त भी दी। इसके अलावा ये सीरीज पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की बतौर मुख्य कोच पहली सीरीज भी। इन दोनों से अब इंडियन क्रिकेट फैंस की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 16 करोड़ में रिटेन होने के बावजूद भी आखिर क्यों खुश नहीं हैं रोहित शर्मा !