Placeholder canvas

IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए नई लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन यानी कि शनिवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप- फाइव में एंट्री कर ली है। उधर, पर्पल कैप पर कब्जा जमाए चहल से लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कैप छीन ली है।

दरअसल, शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप फाइव में खुद का नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 3 अर्धशतक लगाकर 214 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ कल शाम को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 2 विकेट झटक कर पर्पल कैप की दौड़ में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवा लिया है ऐसे में अब यह कैप उनके सिर की शोभा बढ़ा रही है। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन के अब तक के सफर में कुल 11 विकेट हासिल किए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर है यह खिलाड़ी

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर मौजूद खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं। उनके नाम पर टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन दर्ज हैं। इस खिलाड़ी को चोट के कारण लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उतरने का मौका नहीं मिला था फिर भी इन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है।

ऑरेंज कैप की दौड़ में शिखर धवन के अलावा विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर के अतिरिक्त ऋतुराज गायकवाड भी शामिल हैं। शिखर धवन ने अब तक 233 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर के नाम पर 228 रन दर्ज हैं। विराट कोहली 214 रन बना चुके हैं। जोस बटलर ने 204 रन बनाए हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड के नाम पर 197 रन दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :GT vs CSK: हार के बाद फूटा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

मौजूदा सीजन में अब तक गेंदबाजों के सरताज हैं मार्क वुड

आईपीएल के अब तक के सफर में सबसे ज्यादा विकेट लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने हासिल किए हैं। उनके नाम पर अब तक 11 विकेट दर्ज हैं।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चहल के नाम पर 10 विकेट हैं। गुजरात के राशिद खान ने अब तक 9 विकेट चटकाए हैं। रवि बिश्नोई अब तक 8 विकेट ले चुके हैं जबकि आठ विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में भी दर्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें :GT vs RR : अगर कोलकाता में बारिश बनी विलेन, तो गुजरात-राजस्थान में कौन बनेगा विजेता? जानिए क्या हैं नियम