Placeholder canvas

आईपीएल की नीलामी में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से भारत के खिलाफ मचा रहा तबाही, 22 चौके ठोक कूट डाले 146 रन

इंग्लैंड स्थित लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ‌ ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम की ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए नाबाद 146 रन बना डाले हैं। उनकी बल्ले की गरज से भारतीय गेंदबाज सकते में पड़ गए हैं।

आईपीएल के फाइनल में की है t20 जैसी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले की पहली पारी में धांसू बल्लेबाजी करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई।

उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए केवल 156 गेंदों पर 93 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 146 रन बना डाले हैं। इस पारी के दौरान वह अब तक 22 चौके और 1 सिक्स भी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: WTC Final के पहले दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, ट्रेविस हेड ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

IPL की पर्पल कैप विजेता मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जमकर पिटाई की

मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की पहले दिन जमकर पिटाई की है। आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी ने आईपीएल के बीते सत्र में अपनी टीम के लिए और आईपीएल में सबसे अधिक विकेट हासिल करके पर्पल कैप जीती थी। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी और मोहम्मद सिराज की इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने बखिया उधेड़ कर रख दी।

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खेला था दांव

इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र यानी कि 2023 के सीजन के लिए ट्रेविस हेड को साल 2022 के दिसंबर महीने में हुई मिनी नीलामी में किसी भी ने नहीं खरीदा था। ऐसे में वह अनसोल्ड रह गए थे। आईपीएल में अब तक 10 मुकाबले खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक अर्धशतक लगाकर कुल 205 रन बनाए हैं।

लेकिन अब जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफान मचाया है तो आईपीएल के आगामी सीजन के लिए विभिन्न फ्रेंचाइजी उन्हें अपने खेमे में करने के लिए आतुर होंगी।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS WTC Final: पहले दिन का खेल खत्म, हेड और स्मिथ के आगे भारतीय गेंदबाज हुए बेबस, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327/3