Placeholder canvas

“वो मुझे शांत रहने की बात कह रहे थे…”, ईशान किशन ने कोच- कप्तान नहीं इन्हें किया अपने दोहरे शतक को समर्पित

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ईशान किशन ने अपने बल्ले से तूफान लाते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया है।

ईशान किशन ने 210 रनों की पारी के दौरान केवल 126 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 10 छक्के लगाए। गौर करने वाली बात यह है कि ईशान किशन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। मुकाबले में 210 रनों की शानदार पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है।

दोहरा शतक लगाने से पहले ही ईशान किशन को हो गया था इस बात का अंदाजा

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाली ईशान किशन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एकदम सही विकेट था। मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति। गेंद को ठीक से देखना और प्रवाह के साथ जाना चाह रहा था।

मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। हम बातचीत करते रहे हैं। यहाँ आप कोशिश करते हैं कि कम पाकर बहुत कुछ पा लें। सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली। मैं सिर्फ गेंद को उठा रहा था। विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा। ढीली गेंदों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। टीम में फिटनेस को लेकर काफी बातचीत चल रही है।”

विराट कोहली ने दी थी ये सलाह

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, “विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। मेरा इरादा बिल्कुल स्पष्ट था- अगर गेंद मेरे पास है तो मैं उसे खेलूंगा। अभी भी महसूस होता है जब मैं आउट हुआ- 15 ओवर बाकी थे। 300 रन भी बना सकता था।”

ईशान किशन ने आगे कहा, “विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करते हुए, उन्हें खेल की इतनी अच्छी समझ है। जब मैं 90 रन के स्कोर पर था तब वह मुझे शांत रहने की बात कह रहे थे। मैं इसे एक छक्के के साथ पूरा करना चाहता था, लेकिन उन्होंने (विराट कोहली) ने सिंगल के जरिए पूरा करने की सलाह दी क्योंकि क्योंकि यह मेरा पहला शतक था।”

ये भी पढ़ें- केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा

टीम इंडिया के लिए अब तक इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं दोहरे शतक

ईशान किशन से पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने दोहरा शतक लगाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने ही दोहरे शतक लगाए हैं।

भारत के लिए सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था।

उस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत के लिए तीसरे दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा है जो अब तक कुल 3 बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।

ईशान किशन ने मौका मिलते ही लगा दिया दोहरा शतक

तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए ईशान किशन में तूफानी दोहरा शतक लगाया है। इसके पहले के सीरीज के तीनों मुकाबलों में भारत की सलामी बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

ईशान किशन ने इस मुकाबले में 210 रन की शानदार पारी खेली है। उनके अलावा विराट कोहली ने भी इस मुकाबले में शतक लगाया है।

विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों की बड़ी पारियों की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में 410 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही है।

ये भी पढ़ें :भारत vs बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे में बने कुल 15 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो ईशान किशन ने रचा इतिहास