Placeholder canvas

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार आम नागरिकों की मौत, एक जवान शहीद

कश्मीर में सेना के जवानों की मुठभेड़ आतंकवादियों से होती रहती है और इसी मुठभेड़ मैं आम नागरिकों की भी मौत की खबरें काफी आती रहती है और इसी बीच कुछ ऐसी ही खबर कश्मीर से आ रही है.

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में तीन आतंकवादीयों से चली लंबी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. तथा दोनों ओर से हुई गोलीबारी की चपेट में आने से 4 आम नागरिकों की मौत हो गई है. चार आम नागरिकों की मौत के बाद अभियान रोक दिया गया. तीन आतंकवादी मौका देख कर भाग भी गए.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया, कि पाकिस्तान स्थिति आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित तीन स्थानीय आतंकियों के खुदवानी इलाके के एक घर में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी.जिसके बाद मंगलवार रात 10:00 बजे इलाके की घेराबंदी की गई.

सुरक्षाबलों को शुरू में तब झटका लगा, जब एक जवान गुनकारा राव (24) जख्मी हो गए और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. राव का ताल्लुक आंध्र प्रदेश से है और उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान ही अपना दम तोड़ दिया है.

इसी बीच जो चार आम नागरिकों की मौत हुई है. उनकी पहचान शकील अहमद (25) फैसल इलाही (14) और बिलाल अहमद (16) के रूप में हुई है. वही चौथे व्यक्ति की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 4 आम लोग जख्मी हो गए हैं और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

हालाँकि, कुलगाम के कुछ लोगो ने आरोप लगाया है, कि मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ रही भीड़ पर सुरक्षा बलों की गोलाबारी में चारों की मौत हुई है.