Placeholder canvas

IND VS SA ODI Team : लंबे अरसे बाद भारतीय टीम को मिला नया उप कप्तान, यह खिलाड़ी मैदान में निभाएगा राहुल का साथ

भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज संपन्न होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है। मांसपेशियों की चोट के कारण टीम इंडिया के टेस्ट फॉरमैट के उप कप्तान रोहित शर्मा अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को वनडे फॉर्मेट का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नया कप्तान बनाया है। जबकि भारतीय टीम को नए कप्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए नया उपकप्तान भी मिला है।

ये पेसर संभालेगा उप कप्तान पद की जिम्मेदारी

bumrah odi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है। भारतीय टीम को वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के रूप में नए कप्तान मिला है।

जबकि केएल राहुल की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है। लंबे अरसे बाद विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी दी गई थी मगर उनके कप्तान बनने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के नए उप कप्तान होंगे।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से रोहित बाहर, जानिए कौन बना कप्तान और किन खिलाड़ियों को मिली जगह

केएल राहुल का हुआ प्रमोशन

KL Rahul

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। रोहित शर्मा मांसपेशियों की चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर इस सीरीज में केएल राहुल कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

रोहित शर्मा के वनडे सीरीज से बाहर होने के कयास पहले भी लगाए जा चुके हैं। जिस पर विराम देते हुए बीसीसीआई ने केएल राहुल को उनकी जगह कप्तान बनाया है। रोहित शर्मा के फैंस उम्मीद कर रहे थे। कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे मगर ऐसा नहीं हो पाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:

1 125

टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।