Placeholder canvas

फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में सुपरकिंग्स को मिली शानदार जीत, क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी बेकार

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित साउथ अफ्रीका t20 लीग (SAT20) में फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपरजाइंट्स को 16 रनों से मात दी है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन स्कोर बोर्ड पर लगाएं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपरजाइंट्स की टीम 174 रन ही बना सकी। डरबन सुपरजाइंट्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ पारी खेली,

लेकिन उनकी इस तेज तर्रार पारी के बावजूद भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले डोनावन फरेरा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

फाफ डू प्लेसी की टीम की शुरुआत रही थी बहुत खराब

मुकाबले में टॉस जीतकर सुपरकिंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स की टीम अपने चार विकेट केवल 27 रनों पर हो चुकी थी। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 33 गेंदों पर टीम के लिए 39 रन बनाए। मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब 99 रन पर टीम ने अपने कप्तान का विकेट खोया और ऐसा लगा कि टीम अधिक रन नहीं बना सकेगी।

ये भी पढ़ें :भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय स्कायड का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

मगर लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज डोनावन फरेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के लगाकर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरी तरफ रोमारियो शेफर्ड ने 20 गेंदों पर तेज तर्रार 40 रन कूटे। ऐसे में फाफ डू प्लेसिस की टीम मुकाबले में बड़ा स्कोर बना पाई।

क्विंटन डी कॉक की धांसू पारी टीम के काम नहीं आई

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपरजाइंट्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम के लिए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी की। काइल मेयर्स ने अपनी टीम के लिए 29 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया।

और क्विंटन डिकॉक ने केवल 52 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के उड़ा कर 78 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका ऐसे में पूरी टीम मुकाबले में 174 रन ही बना सके और उन्हें 16 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

ये भी पढ़ें :18 महीने से टीम इंडिया से दूर, अब रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शाॅ का गरजा बल्ला, दोहरा शतक ठोक लूट ली महफिल