Placeholder canvas

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय स्कायड का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की सरजमीं पर फरवरी महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी लिस्ट टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाली प्रबल दावेदार टीम है।

भारत दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिनरों को टीम में जगह दी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 22 साल के स्पिनर टाड मरफी को भी टीम में जगह दी। युवा खिलाड़ी पहली बार टीम में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। भारत दौरे के लिए कैमरून ग्रीन और मिशेल स्टार्क को भी टीम में चुना गया है।

इस खिलाड़ी को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुने गए टॉड मर्फी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। इनके साथ टीम में एश्टन एगर, नाथन लियोन और मिचेल स्वैपसन शामिल किए गए हैं। भारत दौरे पर एडम जांपा को टीम में नहीं जगह दी गई है।

युवा खिलाड़ी टॉड मर्फी को चुनने के पीछे के कारण बताते हुए चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि इस खिलाड़ी ने शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है ऑस्ट्रेलियाई और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें टीम में जगह दी जा रही है।

ये भी पढ़ें :डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर

जॉर्ज बेली ने युवा खिलाड़ी को टीम में चुनने पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन प्रदर्शनों के साथ टॉड मर्फी एक मजबूत स्तंभ विकल्प के रूप में उभरा है। इसस्क्वायड में शामिल होने से उसे भारत में नाथन लियोन और सहायक कोच डेनियल विटोरी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। जो कि उसके लिए लाभप्रद होने वाला है।”

लांस मॉरिस भी टीम में हैं शामिल

लांस मॉरिस भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं। इस खिलाड़ी को अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन टीम के कप्तान उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकते हैं। खबरें ऐसी भी है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण पहले मुकाबले के लिए फिट नहीं हो सकेंगे।

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंडस्कॉन्ब, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबूशाने, टॉड मर्फी, लॉन्स मॉरिस, नाथन लियोन, मैथ्यू रेनेसा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्वैप्शन।

ये भी पढ़ें :IPL 2022: पैट कमिंस की पारी की हर गेंद का रोमांच, बॉलिंग में रन लुटाए मगर बल्ले से ले लिया बदला