skip to content

Video: जो रूट ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, खड़े खड़े लगाया गगनचुंबी छक्का, गेंदबाज की हुई बत्ती गुल

दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत हो गई है। इस मुकाबले में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 8 विकेट खोकर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूप में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया है और शतक लगाने के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया है कि क्रिकेट फैंस को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत याद आ गए हैं।

जो रूट ने स्कॉट बोलैंड की एक गेंद पर रिवर्स स्कूप सिक्स जड़कर गेंदबाज की बत्ती गुल कर दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में खेलते हुए जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 30 वा शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा है। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक दर्ज थे।

चायकाल के बाद अंग्रेजों ने की धांसू बल्लेबाजी

मुकाबले के पहले चाय ब्रेक संपन्न होने के बाद इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जो रूट मैदान पर आए। इन दोनों क्रिकेटरों ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। इंग्लैंड के दो रूप में टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में स्कॉटबोलैंड को निशाने पर लेते हुए उन्हें जोरदार छक्का मारा।

स्कॉटबोलैंड हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन अब अंग्रेज बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी का मजाक बनाते हुए उन पर खूब रन बटोरे हैं।

ये भी पढ़ें :ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, टाॅप पर ऑस्ट्रेलिया; भारत से इतने कदम निचले पायदान पर है पाकिस्तान

क्रिकेट फैंस को याद आ गए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

आपको बता दें कि मुकाबले में जिस समय जो रूप में ऐसा शॉट खेला जिसे देख कर टीम इंडिया के फैंस ऋषभ पंत को याद करने लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 2021 में अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन की एक बॉल पर बिल्कुल ऐसा ही खड़े खड़े एक छक्का लगाया था।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बीते दिन से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने जो रूट की नाबाद 118 रनों की पारी की बदौलत 393 रन स्कोर बोर्ड पर लगा ली है और अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के भी लगाए।

दूसरी तरफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 14 रन बना चुकी है और उसने अभी तक कोई विकेट नहीं खोया है। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी उलटफेर, आर अश्विन को बंपर फायदा तो रवींद्र जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग