Placeholder canvas

130 के स्ट्राइक से जोस बटलर ने बल्ले से मचाई तबाही, डेविड मिलर ने उड़ाए 4 छक्के, राॅयल्स की टीम को मिली शानदार जीत

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले को पार्ल रॉयल्स ने पांच विकेट से अपने नाम किया।

सेंट जॉर्ज ओवल में खेल गए मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/7 रन बनाए। रॉयल्स की टीम ने ये लक्ष्य पांच विकेट के नुकसान में हासिल कर लिया।

जेजे स्मट्स ने लगाया अर्धशतक, बाकी सभी बल्लेबाज रहे फेल

सनराइजर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही टीम ने मात्र 30 रन पर दो विकेट गवां दिया। तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाज जेजे स्मट्स ने 49 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 9 चौके लगाए।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया। जिसके चलते कैप टाउन की टीम मात्र 130/7 रन बना पाई। एवन जोन्स और फेनलुकवायो ने पार्ल की टीम के लिए सबसे ज्यादा दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- ICC वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल की लंबी छलांग, विराट कोहली को भी बंपर फायदा, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज?

जॉस बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी, डेविड मिलर ने ठोके चार छक्के

जवाब में बल्लेबाजी करने आई पार्ल रॉयल्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने 130 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। उसके बाद टीम में लगातार अंतराल पर विकेट खोए।

नंबर छह पर आए कप्तान डेविड मिलर ने चार छक्के की मदद से 23 गेंद पर 37 रन बनाए। उन्होंने 161 की स्ट्राइक रेट से ये रन बना अपनी टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। डेविड मिलर को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच मिला।

फिलहाल चल रही इस लीग में रॉयल्स की टीम नंबर तीन पर हैं। वहीं मुंबई कैप टाउन की टीम नंबर पांच पर हैं। जॉस बटलर 285 रन बना कर हाईएस्ट स्कोरर है। वह तीन अर्धशतक लगा चुके है।

आपको बता दे जॉस 2022 आईपीएल में भी हाईएस्ट स्कोरर रहे थे। वह उस सीजन ऑरेंज कैप होल्डर रहे। अगर उनका ये फॉर्म जारी रहता है तो राजस्थान रॉयल्स के लिए वह फिर कमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की टीम को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, खड़े खड़े करता छक्कों की बौछार, अकेले दम पर जिताने की क्षमता