Placeholder canvas

मुंबई इंडियंस ने निकाला तो कीरोन पोलार्ड ने दिया करारा जवाब, 237 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले रन

कीरोन पोलार्ड: अबू धाबी टी 10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने बंगला टाइगर्स के खिलाफ टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।ये फैसला टीम के खिलाफ गया क्योंकि टाइगर्स की तरफ से इवन लुईस के शानदार अर्धशतक से बंगला टाइगर्स की टीम ने 131 रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स केरोन पोलार्ड के शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं कर पाई।

एविन लुईस ने लगाया शानदार अर्धशतक, टीम का स्कोर पहुंचाया 131

बल्लेबाजी करने आई बंगला टाइगर्स की तरफ से लुईस ने केवल 22 गेंदों पर 58 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के और दो चौके शामिल थे। इसके अलावा कॉलिन मुनरो ने भी एक आकर्षक पारी खेल टीम का स्कोर 131 पहुंचाया।

कॉलिन ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। ये लक्ष्य पहले ही मुश्किल साबित होने वाला था। पर न्यूयॉर्क की टीम के पास केरोन पोलार्ड और रोमारियो शेपर्ड जैसे पावर हिटर मौजूद थे। ऐसे में लग रहा था कि शायद न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ये मैच जीत पाए। जरूरत थी तो पोलार्ड की पावर हिटिंग की। ऐसा हुआ भी पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें- 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेट, जो भविष्य में टीम इंडिया के बन सकते हैं हेड कोच, आखिरी सबसे प्रबल दावेदार

कीरोन पोलार्ड ने भी खेली धमाकेदार पारी, पर टीम को नहीं दिला पाए जीत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। उनका रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ता गया। पर जब क्रीज पर कीरोन पोलार्ड आए तो एक बार लगने लगा की न्यूयॉर्क ये मैच आसानी से जीत जाएगी। इस साल मुंबई इंडियंस से रिलीज होने वाले पोलार्ड ने 19 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए। जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल है।

रिलीज होने के बाद पोलार्ड ने इस साल आईपीएल से सन्यास की भी घोषणा कर दी थी। कीरोन पोलार्ड ने ये रन 237 की स्ट्राइक रेट से बनाए और उनको रिलीज करने का फैसला गलत साबित किया। पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और उनकी टीम को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया ऐलान, जसप्रीत बुमराह की जगह T20 विश्व कप में ये धाकड़ गेंदबाज लेगा जगह