Placeholder canvas

किंग ‘कोहली’ के नाम पर दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज का समापन हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 186 रन बनाए थे।

विराट कोहली ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली चौथे एवं आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने हैं। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने का हासिल किया है।

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने पहली पारी में टीम इंडिया के लिए 186 रन बनाए थे। लंबे अरसे से विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट शतक नहीं देखने को मिला था लेकिन अब उन्होंने अहमदाबाद में शतक लगाकर आलोचकों को कड़ा जवाब दिया।

ये भी पढ़ें :भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला

स्थापित किया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के विरुद्ध क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी कि टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता है।

ऐसे में अब उनके नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली टेस्ट, वनडे और t20 इंटरनेशनल में 10 से अधिक से प्लेयर आफ द मैच बनने वाली विश्व के पहली खिलाड़ी बन चुके हैं।

इस मामले में कोहली से आगे सिर्फ सचिन हैं

आपको बताते चलें कि सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। नंबर पर कोहली का नाम आता है। विराट कोहली ने 63 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 76 दफा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया है। नंबर 3 पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या का नाम आता है सनत जयसूर्या ने 586 मुकाबले खेलकर 58 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।

ये भी पढ़ें :चौथा टेस्ट डुबाएगा भारतीय टीम की लुटिया? श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच ने बदला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का समीकरण