KKR के तेज गेंदबाज ने 9वें नंबर पर बल्ले से मचाया गदर, 12 चौके और 9 छक्के की मदद से ठोक दिए 122 रन
KKR के तेज गेंदबाज ने 9वें नंबर पर बल्ले से मचाया गदर, 12 चौके और 9 छक्के की मदद से ठोक दिए 122 रन

भारत की घरेलू सरजमीं पर इन दिनों घरेलू ट्रॉफी दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हर्षित राणा के बल्ले से बेहतरीन शतक देखने को मिला है। जिसकी बदौलत नॉर्थ जोन की टीम ने शानदार जीत हासिल की।

दिलीप ट्रॉफी में नार्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ था। और कल यानी कि बीते दिन नार्थ जोन की टीम ने पहली पारी में 540 रन बनाकर अपने 8 विकेट गवाएं थे।

ये भी पढ़ें :ODI Cricket : शाहिद अफ़रीदी बोले “वनडे क्रिकेट अब होना चाहिए 40 ओवर का”, रवि शास्त्री ने किया यह रिएक्ट

मुकाबले के दूसरे दिन हर्षित राणा के बल्ले से देखने को मिला दमदार शतक

मुकाबले के दूसरे दिन टीम के बल्लेबाज कुल कितना रन 46 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद निशांत और हर्षित राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए सेंचुरी पूरी की। हर्षित राणा में 86 गेंदों पर 12 चौके और 9 छक्के लगाकर 122 रन बनाए।

जबकि निशांत संधू ने 150 रनों की पारी के दौरान 245 गेंदों पर 18 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हर्षित राणा शतकीय पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे। नार्थ जोन की टीम ने 540 रन बनाकर पर पारी घोषित करने का फैसला किया।

511 रनों से नार्थ जोन को मिली जीत

नार्थ ईस्ट जोन की टीम को नार्थ जोन द्वारा 511 रनों के बड़े अतंर से हरा दिया।

पहली पारी में 8 विकेट खोकर 540 रन बनाते हुए पारी घोषित करने वाली नार्थ जोन की टीम ने दूसरी पारी में 259 रन पर लगाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जबकि नार्थ ईस्ट जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में केवल 134 रन ही बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में नार्थ ईस्ट जोन की टीम महज 259 रन ही बना सकी थी।

ये भी पढ़ें :IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

आईपीएल में केकेआर के खेमे में शामिल है हर्षित राणा

आपको बताते चलें कि हर्षित राणा ने नार्थ जोन के लिए पहली पारी में दमदार शतक लगाया है। हर्षित राणा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में नजर आते हैं। उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में आठ मुकाबले खेलकर 6 विकेट झटके हैं।