Placeholder canvas

शाहरूख खान की टीम केकेआर का बड़ा दांव, गुजरात टाइटंस के इस धाकड़ प्लेयर को किया अपनी टीम में शामिल

गुजरात टाइटंस: इस साल आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाई केकेआर फ्रेंचाइजी ने एक बहुत बड़ा दांव चला है। शाहरुख की टीम ने न्यूजीलैंड के तेज तर्रार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस से अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है। लॉकी फर्ग्यूसन की खास बात ये है कि वह लगातार तौर पर 150 की गति से गेंद डाल सकते हैं।

इस साल 10 करोड़ में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल हुए थे लॉकी फर्ग्यूसन

इस साल मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस की टीम ने लॉकी को 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले 2017 से 2021 लॉकी केकेआर की इसी टीम का हिस्सा थे।

आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 12 मैच में 13 विकेट लिए थे। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में सही समय में केकेआर की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर बहुत बड़ी चाल चली हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में कौन बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान? इरफान पठान ने बताया नाम

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल के आंकड़े 

इस साल उन्होंने 13 टी20I में 16 विकेट लिए है। जिसमें एक चार विकेट हॉल शामिल हैं। वहीं 10 ओडीआई में इस साल उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं। 2019 के वर्ल्ड कप स्टार रहे लॉकी फर्ग्यूसन ने उस टूर्नामेंट में 21 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 से भी कम की इकॉनमी से रन दिए थे।

आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी

व्हाइट गेंद क्रिकेट में वह किसी भी टीम के लिए बहुत बड़े एसेट हैं। वह अपनी गति से बड़े से बड़े खिलाड़ी को चौंका सकते हैं। इस सीजन उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद 157.3 की स्पीड से डाली थी।

अपनी इस तेज गति की गेंदों को हथियार बना कर वह इस साल केकेआर को खिताब के करीब ला सकते है। साथ ही खिताब भी दिला सकते है। ये तेज गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर दोनों में गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल 2023 में उनके ये चार ओवर हर मैच में बेहद अहम साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, इन 5 टीमों के पास है मौका