skip to content

DC vs KKR: श्रेयस अय्यर ने जीता टाॅस, ऋषभ पंत ने किया एक बड़ा बदलाव; यहां देखें प्लेइंग इलेवन

DC vs KKR: आईपीएल का 19वां मुकाबला आज, 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है।

केकेआर ने टाॅस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अयर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव

केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। उन्होंने एनरिक नॉर्टजे की जगह खलील अहमद की टीम में वापसी हुई है।

ऐसा रहा आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) का सफर

Delhi Capitals

आपको बता दें, ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त आईपीएल के प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है है। उसने आईपीएल 2022 में अपनी शुरुआत मुकाबले में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में उसकी कोशिश जीत की राह पर लौटने की होगी।

वहीं श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर टीम का आईपीएल 2022 में 5वां मुकाबला है। केकेआर टीम ने अब तक 4 मैच में से 3 में जीत हासिल की है। उसने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में उसकी नजर अपनी लय बरकरार रखने पर होगी।

ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

ये रही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: विराट कोहली को OUT देने पर थर्ड अंपायर पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आयी ऐसी प्रतिक्रिया