Placeholder canvas

जब सचिन को आउट करना Shoaib Akhtar को पड़ गया था महंगा, सौरव गांगुली ने कह दी थी ऐसी बात

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और क्रिकेट जगत के सबसे मशहूर चेहरे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच वैसे तो क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसा मौका है जब शोएब अख्तर ने सचिन को पवेलियन की राह दिखाई। मगर एक बार शोएब अख्तर को सचिन को पवेलियन भेजना महंगा पड़ गया था।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया है कि वह जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के लिए खेल रहे थे। उसी दौरान उनकी टीम का मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हुआ। यह मुकाबला मुंबई में खेला गया था। जो कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का होम ग्राउंड था।

कप्तान को बदलनी पड़ी थी Shoaib Akhtar की फील्डिंग पोजिशन

sachin aur gangulyआईपीएल के पहले एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए शोएब अख्तर में सचिन तेंदुलकर का विकेट हासिल किया था।

उस दौरान सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। मुकाबले में सचिन का विकेट लेने वाले शोएब अख्तर जब फाइन लेग पर फील्डिंग करने गए तो वहां पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर की फील्डिंग पोजिशन बदली थी।

जानिए सचिन को आउट करने के बाद Shoaib Akhtarसे क्या कहा था सौरव ने

2 90

आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar ) को फील्डिंग के लिए आगे बुलाया और कहा कि तुम्हें किसने कहा था सचिन को आउट करो? वो भी मुंबई में?

Shoaib Akhtar कुल 9 बार ले चुके हैं सचिन तेंदुलकर का विकेट

SHOEB KAH2

शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 9 बार आउट करके पवेलियन की राह दिखाई है। शोएब अख्तर ने 5 बार वनडे क्रिकेट और 3 बार टेस्ट क्रिकेट में और 1 बार आईपीएल में सचिन को आउट किया था।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले संस्करण में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत थी। मगर उसके बाद आतं’की घटना होने से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया। ऐसे में अब पाक के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच साल 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। उसके बाद से आज तक दोनों देशों के बीच कोई श्रंखला नहीं हुई है। लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच अक्सर महामुकाबले देखने को मिलते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली या फिर बाबर आजम, किस बल्लेबाज को आउट करना ज्यादा मुश्किल? शोएब अख्तर ने बताया