रणजी ट्राॅफी में ठोक चुका 9 शतक, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खुल सकती है 29 साल के खिलाड़ी की किस्मत
रणजी ट्राॅफी में ठोक चुका 9 शतक, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में खुल सकती है 29 साल के खिलाड़ी की किस्मत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को इस बार ऋषभ पंत की कमी खलेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा। पर भारत को उनका बहुत बेहतरीन विकल्प मिला हैं। हम बात कर रहे है विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा उन्हें मौका देते है या नहीं।

2015 में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगा बनाई थी पहचान

केएस ने क्रिकेट में पहचान तब बनाई जब उन्होंने 2015 केएस रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोका। उस समय वह ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने कैश रिच लीग आईपीएल में दिल्ली की टीम में भी जगह बना ली थी।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली शानदार जीत, 9वें नंबर के बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी, 2 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए

भरत एक अच्छे रेड गेंद बल्लेबाज है। ये ही कारण है कि उन्हें 2020 में रिद्धिमान साहा के कवर के रूप में बांग्लादेश सीरीज में चुना गया था। हालांकि उन्हें मौका नहीं मिला। उसके बाद उन्हें ऋषभ पंत के कवर के रूप में 2021 में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले स्क्वाड में जोड़े गए। ऐसे ही उन्हें कई बार स्क्वाड में जोड़ा गया पर उन्हें मौका नहीं मिला।

केएस भरत के आंकड़े, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कैप्टन से सकते है मौका

केएस भरत के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैच में लगभग 38 की औसत से 4707 रन बनाए। जिसमें 9 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 308 रहा है।

उम्मीद है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा इनपर भरोसा जता सकते है और केएस डेब्यू कर सकते हैं। उनके पास 67 लिस्ट A मैच का अनुभव भी है। इनमें भी वह 6 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके है। उनका हाईएस्ट स्कोर 161* है।

ईशान किशन भी स्क्वाड का हिस्सा है देखना होगा कि इस युवा बल्लेबाज को मौका मिलता है या रोहित शर्मा 29 वर्षीय  केएस जो एक अच्छे रेड गेंद बल्लेबाज है को मौका देंगे। हाल में तीन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दी अर्धशतक भी लगाए थे। उन्हें भारत की A टीम में खेलने का भी एक्सपीरियंस हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नागपुर में आज होगा पहला टेस्ट मुकाबला, ऐसे नजर आ सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11