PSL 2023: आखिरी गेंद पर पलटा मैच और हारा हुआ मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गई शाहीन आफरीदी की टीम
PSL 2023: आखिरी गेंद पर पलटा मैच और हारा हुआ मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गई शाहीन आफरीदी की टीम

पाकिस्तान की जानी-मानी क्रिकेट लीग पीएसएल (PSL 2023) का बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। पीएसएल का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा।

पीएसएल के फाइनल मैच में शाहीन आफरीदी के नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को पराजित करके ट्रॉफी उठाई है। मुकाबला आखिरी गेंद तक खिचा और लाहौर कलंदर की टीम जीतने में कामयाब रहे।

टूर्नामेंट का फाइनल जीतने के लिए लाहौर की टीम को आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी, लेकिन खुश्दिल शाह अपनी टीम के लिए आखिरी गेंद पर दो ही रन बना सके। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद लाहौर की टीम लगातार दो बार टूर्नामेंट का फाइनल जीतने वाली टीम बनने का गौरव हासिल कर चुकी है।

आईपीएल में भी देखने को मिला था ऐसा रोमांच

आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस तरह का रोमांच देखने को मिल चुका है।बात करें अगर आईपीएल के साल 2017 और 19 के एडिशन के फाइनल मुकाबले की तो उस दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। साल 2017 और 2019 में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक-एक रन से जीत हासिल करके ट्राफी पर कब्जा जमाया था।

शाहीन आफरीदी ने बल्ले से दिया बेहतरीन योगदान

पीएसएल के फाइनल मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाए थे। लाहौर कलंदर की टीम के लिए मिर्जा बेग ने 30 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :शाहीन अफरीदी फ्लाॅप, किरोन पोलार्ड ने खड़े-खड़े ठोक दिए 6 छक्के, रोहित शर्मा का साथी क्रिकेटर भी चमका

फख्र 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम बिलिंग्स 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि एहसान भट्ट खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरी तरफ जिंबाब्वे के स्टार प्लेयर सिकंदर रजा केवल 1 रन बनाकर पवेलियन गए। ऐसे में टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी पहले बल्लेबाजी के लिए आकर टीम के लिए कमाल की पारी खेली।

उन्होंने केवल 11 गेंदों पर 5 छक्के और दो चौके लगाकर नाबाद 44 रन बनाए। लाहौर के शफीक ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में लाहौर कलंदर की टीम अपनी 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 200 रन लगाने में कामयाब रही थी। दूसरी तरफ मुल्तान के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन विकेट उस्मान मीर के खाते में गए।

रोमांचक मुकाबले में 2 रन से लक्ष्य से दूर रह गई मुल्तान

मुकाबले में लाहौर द्वारा मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने शानदार बल्लेबाजी की। जिस दौरान पारी के चौथे ओवर में उस्मान आउट होकर पवेलियन लौटे उस समय टीम का स्कोर 41 रन था।

ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी राइलो ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस अफ्रीकी खिलाड़ी में 52 रनों की शानदार पारी खेली।

मोहम्मद रिजवान 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। किरॉन पोलार्ड ने मुल्तान के लिए 19 रन बनाए। पारी के आखिरी 3 ओवरों में मुल्तान की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 41 रनों की दरकार थी। हालांकि, आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और खुश्दिल शाह अपनी टीम के लिए केवल 2 रन ही बना पाए और टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :32 साल के बल्लेबाज ने 201 के स्ट्राइक से मचाया धमाल, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट, आजम खान की टीम हारी