Placeholder canvas

बल्ले से धमाल मचाने को तैयार अजिंक्य रहाणे, 105 टेस्ट खेल चुके इशांत शर्मा के पास आखिरी मौका, दिल्ली- महाराष्ट्र में मुकाबला

13 दिसंबर 2022 से रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज होने वाला है। वहीं इस घरेलू टूर्नामेंट में अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका होगा। तो वही यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की कोशिश सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की होगी।

जानकारी के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और अर्न्तराष्ट्रीय में 100 टेस्ट का खासा अनुभव रखने वाले इशांत शर्मा को बीसीसीआई अपने आने वाले कांटेक्ट लिस्ट से बाहर कर सकती है। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

अजिंक्य रहाणे को करनी होगी नए सिरे से शुरुआत

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे के पास घरेलू क्रिकेट के बारे में सोचने का इतना ज्यादा समय नहीं था। परंतु अब हैदराबाद के खिलाफ 13 दिसंबर से अजिंक्य को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, इन 4 घातक खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री

क्योंकि अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होना है जिसके लिए अजिंक्य रहाणे इस रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। वही इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन में सभी टीमों अपनी को आकर्षित कर सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी में 27 जनवरी तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे तथा 25 से 29 जनवरी के बीच प्लेग ग्रुप का फाइनल मैच होगा। वही नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत 31 जनवरी से होगी तथा इस रणजी ट्रॉफी 2022- 23 सीजन का फाइनल मैच 16 से 20 फरवरी के बीच आयोजित होना है।

दिल्ली और महाराष्ट्र के मैच में खलेगी ऋतुराज और अंकित की कमी

इस टूर्नामेंट के प्रमुख मुकाबलों की बात की जाए तो महाराष्ट्र का मुकाबला दिल्ली टीम से होगा हालांकि इस मैच में अंकित बावने और ऋतुराज गायकवाड शामिल नहीं होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

इसके अलावा मुकेश चौधरी भी चोट के कारण पहले मैच में शामिल नहीं होंगे। वहीं दूसरी ओर सिमरजीत सिंह, नीतीश राणा जैसे धुरंधर खिलाड़ी इशांत शर्मा की दिल्ली के पास है जबकि दिल्ली टीम ने अंडर-19 विश्व कप के विजेता कप्तान यश ढुल को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

यह भी पढ़ें : अंजिक्य रहाणे के हाथ लगे युवी और धोनी जैसे 2 धुरंधर खिलाड़ी, अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार