Placeholder canvas

पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 48 गेंद में ठोका 94 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया है। मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में 33 रनों की दरकार थी।

जबकि बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर लियम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक बल्लेबाज थे। दिल्ली की तरफ से पारी का आखिरी ओवर करने का जिम्मा इशांत शर्मा के कंधों पर था। भरसक प्रयास करने के बाद भी लियांग लिविंगस्टोन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर की पहली 4 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका लगाने में कामयाबी हासिल की लेकिन अगली 2 गेंद पर वह रन नहीं बना पाए और अपना विकेट भी गंवा दिया।

ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को 15 रनों से हार झेलनी पड़ी है। लिविंगस्टोन ने 94 रनों की शानदार पारी खेल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

लियाम लिविंगस्टोन उड़ाए ताबड़तोड़ 9 छक्के

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब किंग्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी 94 रनों की पारी के दौरान 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। मुकाबले में 198 रन बना पाने वाली पंजाब किंग्स के लिए 94 रन लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले थे।

ये भी पढ़ें : WTC के फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला

जीवनदान मिलने के बाद खेली शानदार पारी

आपको बताते चलें कि जिस समय लिविंगस्टोन ने केवल 3 रन ही बनाए थे। उसी दौरान पारी के 8 वें ओवर में दिल्ली के एक फील्डर ने उनका कैच टपका दिया था।

अगर उनका कैच नहीं छोड़ा जाता है तो वह 3 रन पर ही पवेलियन लौट जाते। लेकिन जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपनी टीम के लिए 94 रन बना डाले।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में हार के बाद अंकतालिका में पंजाब की टीम सबसे निचले पायदान पर लुढ़क गई है। उसके कुल 8 अंक ही हैं और वह 12 मैच खेल चुकी है। जबकि उसे इस मुकाबले में हराने वाली दिल्ली की टीम निचले पायदान से उठकर नवे पायदान पर चली गई।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: प्लेऑफ की लड़ाई रोमांचक, दिल्ली की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा नुकसान, देखें नई लिस्ट