Placeholder canvas

WTC के फाइनल में इन 3 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, समझ से परे सिलेक्टर्स का ये फैसला

टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम घोषणा की जा चुकी है। जहां अजिंक्या रहाणे की वापसी हुई हैं। वहीं सूर्यकुमार और ईशान किशन अपनी जगह नहीं बना पाए है।

वहीं के एल राहुल और के एस भरत को बतौर विकेट कीपर टीम से जोड़ा गया हैं। इन सब के बीच कुछ सिलेक्शन ऐसे भी है जो समझ से परे है। सेलेटर्स का इनपर भरोसा टीम पर भारी पड़ सकता है।

1. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन हाल में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उनके नाम 7 विकेट हैं। पर अगर हाल की बात की जाए तो उनसे कई बेहतर विकल्प भुवनेश्वर कुमार साबित हो सकते थे।

टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच का अनुभव भी है। इसके अलावा हाल में वह आईपीएल में बेहतरीन नजर आ रहे है। चाहे उनकी स्लोअर वन हो या यॉर्कर। ऐसे में उनके होते हुए शार्दुल को उनके बदले टीम में रखना समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स से हुई चूक, 5 ओवर में चाहिए थे 85 रन, बिना आउट हुए मैदान छोड़ पवेलियन चला गया सेट बल्लेबाज

2.अक्षर पटेल

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षर एक बेहतरीन गेंदबाज है पर उनके ये आंकड़े केवल घरेलू मैदान पर है। भारत से बाहर उन्होंने केवल बांग्लादेश में दो टेस्ट खेले है। पर ओवल में कंडीशंस एकदम अलग होगी ऐसे में अक्षर पर भरोसा जताना टीम पर भारी पड़ सकता है। बाहर के मैदान में अक्षर का अनुभव न के बराबर है।

3. के एस भरत

के एस भरत बहुत समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। चाहे रेड गेंद क्रिकेट हो या व्हाइट गेंद। ऐसे में उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम से जोड़ने का फैसला थोड़ा अटपटा तो लगता है।

बतौर विकेटकीपर भी के एस भरत कुछ खास नहीं कर पाए है। वह बहुत कम एक फुल टाइम विकेटकीपर के तौर पर खेले है। ऐसे में उनका सिलेक्शन भी समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: प्लेऑफ की लड़ाई रोमांचक, दिल्ली की जीत से इस टीम को हुआ बड़ा नुकसान, देखें नई लिस्ट