Placeholder canvas

LSG vs GT: मोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और लखनऊ टीम के जबड़े से छीन लिया जीत

आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 7 रनों से लखनऊ टीम को हरा दिया।

दरअसल गुजरात टीम के जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा ने मैच के आखिरी ओवर में लखनऊ टीम को 12 रन नहीं बनाने दिए और गुजरात को शानदार जीत दिला दी। फिलहाल गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल के अंक तालिका में चौथ नंबर पर कायम है।

हार्दिक पांड्या ने बनाए 66 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी गुजरात टाइंटस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए 66 रनों की अहम पारी खेली। वहीं ऋद्धिमान साहा 47 रन बनाए, हालांकि इसके अलावा गुजरात टाइटंस का कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

ये भी पढ़ें- 3.80 करोड़ के बल्लेबाज ने डुबाई संजू सैमसन के टीम की लुटिया, फैंस ने ट्वीटर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

जीता हुआ मुकाबला ऐसे हारी लखनऊ

इसके जवाब में आयी लखनऊ टीम की शुरूआत शानदार रही और कप्तान केएल राहुल 68 रन की अहम पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था लखनऊ टीम मैच को एक-दो ओवर्स पहले ही खत्म कर देगी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को आखिरी ओवर में लाकर खड़ा कर दिया।

मोहित शर्मा ने पलटा मुकाबला

आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने पहले गेंद पर केएल राहुल ने दो रन बनाए, हालांकि इसके बाद वो दूसरे गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पर मार्कस स्टोइनिस भी चलते बने।

वहीं चौथी गेंद पर दूसरा रन लेने के दौरान आयुष बदोनी को भी रन आउट का सामना करना पड़ा। इसके बाद पांचवी गेंद पर दीपक हुड्डा दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ टीम कोई रन नहीं बना सकी। इस तरह 7 रन से यह मुकाबला गुजरात जीत गया।

ये भी पढ़ें- धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे काव्या मारन की टीम फेल, CSK ने SRH को दी 7 विकेट से करारी मात