जीत के बाद कंगारू खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, विराट कोहली भी हुए मालामाल, शुभमन गिल की पलटी किस्मत

कल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए आखिरी वन डे मुकाबले में भारत को 21 रन से हार मिली। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया। इस जीत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ये सीरीज भी अपने नाम की। भारत को चार साल बाद बिलैटरल ओडीआई होम सीरीज में घर पर हार मिली।

भारत से पहला ओडीआई हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की। टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की टी। इस जीत के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई। वहीं इस भारतीय खिलाड़ी को भी खिताब मिला।

एश्टन एगर और एडम जंपा ने जीते 1 लाख रुपए

एश्टन एगर को उनके गेम चेंजिंग स्पेल के लिए ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस दौरान उन्होंने 1 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। एश्टन ने विराट कोहली का अहम विकेट ले ऑस्ट्रेलिया की टीम की वापसी करवाई थी। साथ ही उन्होंने अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को भी चलता किया था।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 270

वहीं एडम जंपा को मैच में चार विकेट लेने के लिए मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द मैच मिला। उन्होंने भी 1 लाख रुपए की इनामी राशि जीती। उन्होंने अपने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए।

विराट कोहली शुभमन गिल को भी मिला खिताब

वहीं शुभमन गिल को पावरप्ले में तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए हुंडई वर्ना फेरोशियस प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने अपनी 37 रन की पारी में चार चौके और 1 छक्के लगाया। उन्होंने 1 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।

इसके अलावा विराट कोहली को एसीसी ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके लिए उन्हें 1 लाख की राशि मिली।

मिचल मार्श पर हुई जमकर पैसों की बरसात

मिचल मार्श को इस सीरीज में ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाने के लिए वर्ना फेरोशियस प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए की इनामी राशि भी दी गई। इसके अलावा उन्होंने मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब और 2.5 लाख रुपए इनामी राशि जीती।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात