Placeholder canvas

T20 WC: ये हैं सेमीफाइनल खेलने वाली 3 टीमें, चौथी के लिए भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में जंग

T- 20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली 3 टीमों का नाम तय हो चुका है, जबकि चौथी टीम का नाम अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का रिजल्ट तय करेगा। फिलहाल अभी भी टीम इंडिया रेस में बनी हुई है। अभी तक ग्रुप वन से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अंतिम चार में पहुंच गई है जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।

6 नवंबर शनिवार को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले में अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को 131 रन पर रोकने में सफल हो जाती तो वह भी अंतिम चार में जगह बना सकती थी। मगर दक्षिण अफ्रीका इसमें कामयाब नहीं हो सका।

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के इस मुकाबले में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया इसके बाद क्रीज पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 189 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम पाने में नाकाम रही। दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड को 131 दोनों के अंदर रोकना था मगर वह ऐसा करने में असफल रही।

22 3

अंतिम-4 में प्रवेश करने वाली टीमों का नेट रनरेट

सुपर-12 ग्रुप चरण से कुल 3 टीमों ने अभी तक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली इन तीन टीमों का नेट रन रेट कुछ इस प्रकार है-

ग्रुप-1
इंग्लैंड – 4 जीत के साथ नेट रनरेट +2.464
ऑस्ट्रेलिया-4 जीत के साथ नेट रनरेट +1.216

ग्रुप -2
पाकिस्तान -4 जीत के साथ नेट रनरेट +1.065

अंतिम चार में कौन-कौन सी टीम में आमने सामने होंगी इस बात का केवल अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ेगी तो दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल में होगी इस बात का पता न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद चलेगा।

जानिए किन तारीखों को होगा सेमीफाइनल और फाइनल

आईसीसी T-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को आबू धाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाना है। फाइनल और अंतिम मुकाबला 14 नवंबर की शाम 7:30 बजे दुबई में खेला जाएगा।