Placeholder canvas

आईपीएल ने ठुकराया तो 23 साल के खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी और चटकाए 5 विकेट, UP की टीम को मिली करारी हार

23 वर्षीय ऑल राउंडर निनाद रथवा ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए अपनी टीम की शानदार जीत में अहम योगदान दिया। आपको बता दे इस साल निनाद ने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में दिया था।

आईपीएल के लिए उनका बेस प्राइस 2 लाख रुपए था। पर आईपीएल की किसी भी टीम द्वारा उनको नहीं खरीदा गया। अब रणजी में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी को करारा जवाब दिया है।

पहली पारी में निनाद ने लगाया शानदार शतक

रणजी के इस मैच में उत्तरप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियम गर्ग और अख्सदीप नाथ के अर्धशतक की बदौलत 258 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिए 379 रन, 49 चौके भी जड़े

जवाब में बल्लेबाजी करने आया बड़ौदा की टीम के लिए पहली पारी में निनाद ने शतक लगाया। उन्होंने 12 चौके की मदद से 102 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। जिसके चलते बड़ौदा की टीम पहली पारी के उत्तरप्रदेश के टोटल से 9 रन पीछे रह गई। टीम 249 रन पर ऑल आउट हुई।

दूसरे पारी में निनाद ने लिए 5 विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई यूपी की टीम को निनाद ने अपनी गेंदबाजी से बैकफुट कर धकेल दिया। केवल ध्रुव जुरेल अर्धशतक लगा पाए। उसके अलावा पूरी यूपी की टीम बेबस नजर आई।

निनाद ने 21 ओवर ने 56 रन देकर 5 विकेट लिए। जिसकी बदौलत यूपी की टीम 177 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने आई बड़ौदा की टीम ने शाश्वत रावत के अर्धशतक और एक बार फिर निनाद की अच्छी 40* रन की पारी की मदद से 187 का लक्ष्य 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

अभी तक रणजी में 20 विकेट ले चुके है निनाद

आईपीएल से ठुकराए गए निनाद ने इस मैच में कुल 6 विकेट लिए और 142 रन बनाए। जिसमें एक पांच विकेट हॉल और एक अर्धशतक शामिल है।

निनाद रणजी में अभी तक इस सीजन कुल 20 विकेट हासिल कर चुके है। अगर की आईपीएल टीम उन्हें चुनती तो वह बतौर विकेट टेकर गेंदबाज बहुत उपयोगी साबित हो सकते थे।

ये भी पढ़ें-IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ प्लेयर की एंट्री, जानें प्लेइंग 11