Placeholder canvas

ऋषभ पंत की गलती से विकेट खो देते KL Rahul, रन लेने के चक्कर में एक ही छोर पर पहुंचे खिलाड़ी, देखें Video

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बीच रन लेने को लेकर गफलत सामने आई। ऋषभ पंत और केएल राहुल रन लेने के दौरान एक ही छोर पर आ गए। मगर दक्षिण अफ्रीका के फील्डरों ने खराब फील्डिंग करके रन आउट करने का चांस गवा दिया।

फील्डर ने गलती की नहीं तो पवेलियन लौटने को मजबूर हो जाते KL Rahul

दरअसल, यह मामला 15वें ओवर का है। इस दौरान भारत का स्कोर 65 रन पर दो विकेट था। शिखर धवन (29) और विराट कोहली के (0) आउट होने के बाद भारतीय टीम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही थी।

ऋषभ पंत

सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालने KL Rahul के साथ क्रीज पर ऋषभ पंत आए। इनिंग में दो ओवर कर चुके केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की लास्ट गेंद केशव महाराज ने लेंथ बॉल फेंकी। ऋषभ पंत ने इस गेंद को मिडविकेट के फील्डर के बाई तरफ मिडिल स्टंप इसे क्लिक किया।

इसके बाद कप्तान KL Rahul रन लेने के लिए तेजी से दौड़ मगर ऋषभ पंत ने उन्हें वापस लौटने का इशारा किया। गेंद पर फील्डर ने तेजी कूदते हुए गेंद को नान स्ट्राइकर छोर पर फेंका मगर गेंद को केशव महाराज पकड़ नहीं पाए और केएल राहुल रन आउट होने से बाल-बाल बच गए।

एक ही छोर पर आ गए थे दोनों बल्लेबाज

pant and rahul 1 end

बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने अपनी एक खराब कॉल पर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी थीं और ऋषभ पंत और KL Rahul इस दौरान एक ही छोर पर पहुंच गए थे लेकिन अगर केशव महाराज गेंद को पकड़ कर लगा देते तो केएल राहुल को मजबूरन पवेलियन लौटना पड़ता।

मगर गेंद को केशव महाराज नहीं पकड़ पाए और खास बात यह रही कि बैकअप कर रहा खिलाड़ी भी गेंद को पकड़ने में हड़बड़ाहट की। ऐसे में KL Rahul को क्रीज पर लौटने का मौका मिल गया और इस दौरान किस्मत ने भारत और केएल राहुल का साथ दिया।

देखें वीडियो

KL Rahul को इससे पहले भी मिल चुका था जीवनदान

KL BAT SA

KL Rahul का 5 ओवर की पहली गेंद पर मलान ने कैच टपका दिया था। जिस समय मलान ने केएल राहुल का कैच छोड़ा उस समय केएल राहुल महज 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ऑफ स्टंप पर आई बैकअप लेंथ गेंद को राहुल ने बैकफुट पर जाकर कट किया मगर गेंद की तेजी को नहीं संभाल पाए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए मलान के पास गई। लेकिन वो गेंद को कैच नहीं कर सके। इस तरह से किया राहुल को जीवनदान मिला।