Placeholder canvas

IND vs SA: केएल राहुल के बाद ऋषभ पंत भी लौटे पवेलियन, 71 गेंद में 85 रन बनाकर हुए आउट; भारत का स्कोर 188/4

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ये मैच पार्ल में खेला जा रहा है।

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 31 रनों से अपने नाम किया था। सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

राहुल और पंत ने जड़े अर्धशतक

भारत के कप्तान केएल राहुल इस मैच में 79 गेंदों का सामना करके चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर मंगाला का शिकार बने। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी 71 गेंदें खेलकर 85 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी 85 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान 10 चौके और दो शानदार छक्के भी जड़े।

शून्य पर पवेलियन लौटे कोहली

virat sad tr 1 nov 2

सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली इस मैच में बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें केशव महाराज ने बावुमा के हाथों कैच आउट कराया। जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 38 गेंदों का सामना करके 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

शिखर धवन ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके भी जड़े। इन्हें एडम मारकम ने पवेलियन की राह दिखाई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन पहुंच गया है।

एडन मार्कम ने दिलाई अफ्रीका को पहली सफलता

DHAWAN MRF

एडन मार्क्रम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला विकेट दिलाया। अफ्रीका के इस गेंदबाज ने शिखर धवन को मिडविकेट पर मंगला के हाथों कैच आउट कराया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले इस मुकाबले में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान टीम का स्कोर 63 रन पर 1 विकेट हो गया।

दूसरे वनडे मैच के लिए ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Team India

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाला।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव; देखें प्लेइंग इलेवन