Placeholder canvas

IPL इतिहास में लगाया सबसे तेज अर्धशतक, 1 ओवर में 35 रन कूटने के बाद जानिए क्या बोले पैट कमिंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 14 वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की दूसरी तरफ लगातार तीसरा मुकाबला हारने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में 9 वें नंबर पर पहुंच गई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर पैटकमिंस (Pat Cummins) में एक ओवर में 35 रन कूटकर 4 ओवर पहले ही अपनी टीम केकेआर को मुकाबला जिता दिया। इस मैच में पचासा लगाने के साथ ही Pat Cummins ने सबसे तेज पचासा लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

तूफानी पारी खेलकर जीता प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

pat kkr press

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी पैटकमिंस (Pat Cummins) ने तेज तर्रार पारी खेली। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान Pat Cummins ने कहा,“मुझे शायद लगता है कि मैं उस पारी से सबसे ज्यादा हैरान हूं। मुझे खुशी है कि यह मुझसे निकला। मैं सोच रहा था कि अगर यह मेरे क्षेत्र में हो तो बल्ला घुमा दूं। इसे ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं कर रहा था।

इस सीजन में अपने पहले गेम में ऐसा करना काफी संतोषजनक है। बस छोटी बाउंड्री पर मारने की कोशिश कर रहा था। बड़ी नीलामी के बाद मुश्किल बात यह है कि पिछले साल की तुलना में काफी बदलाव हुए हैं। यह वहां प्रतिभा का एक अच्छा मिश्रण है और सभी लड़कों के साथ काफी आराम से है।”

4 ओवर पहले ही जीत गया KKR

kkr win vs mi

टूर्नामेंट के 14 वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीमें आमने-सामने थी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 161 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाएं। जबकि तिलक वर्मा 38 और देवाल्द ब्रेविस ने 29 रनों का योगदान दिया।

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (7) का विकेट जल्दी गंवा दिया। और इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (10 ) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 50 रन और पैट कमिंस 15 गेंदों में नाबाद 56 रन ने टीम को 4 ओवर पहले ही जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था।

ये भी पढ़ें- KKR vs MI: पैट कमिंस की आंधी में उड़ी मुंबई, 14 गेंद में जड़ दी फिफ्टी; KKR ने जीता 5 विकेट से मुकाबला