IND vs AUS: भारत से मिली पहले टेस्ट में हार पचा नहीं पाए कप्तान पैट कमिंस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार
IND vs AUS: भारत से मिली पहले टेस्ट में हार पचा नहीं पाए कप्तान पैट कमिंस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली कंगारू की टीम पहली पारी में 177 रनों पर लुढ़क गई।

दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज केवल स्कोरबोर्ड पर 91 रन ही लगा पाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके। टीम की हार के बाद कप्तान पैटकमिंस ने स्वीकार किया कि मेहमान टीम ने पहली पारी में 100 रन कम बनाए थे। भारत के यहां तो पहला टेस्ट हारने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

हार पर बयान देते हुए पैट कमिंस ने इस खिलाड़ी की तारीफ की

भारत के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैटकमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,”भारत में इस पिच पर ये मुकाबला बेहद ही तेजी से बढ़ा। भारतीय टीम बहुत अच्छा खेले। जब स्पिन हो रही हो तो भारतीय स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं।

रोहित बहुत अच्छा खेले। विकेट स्पिन हुआ (पहली पारी में) लेकिन यह पिच खेलने का लायक था। 100 रन और बनाने चाहिए थे। यहां से शुरुआत करना मुश्किल है लेकिन हमारे तीन-चार खिलाड़ी जल्द आउट हो गए। मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने किया सरेंडर, भारत को मिली पारी और 132 रन से बड़ी जीत

मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में टीम के लिए 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से केवल 6 रन बनाए थे। उन्हें पहली पारी में आर अश्विन ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाया था। जबकि दूसरी पारी में यह खिलाड़ी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटा। उन्हें दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के हाथों कैच आउट करवाया।

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद मेहमान टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का इस मुकाबले में प्रदर्शन काफी खराब रहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 177 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 91 रन ही जोड़ पाई। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त