Placeholder canvas

“भारतीय टीम ने अच्छा खेला, लेकिन…”, शर्मनाक हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बताया, ऑस्ट्रेलिया टीम से कहां हुई चूक

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहला मुकाबला गंवाने के बाद कंगारू टीम के कप्तान ने हार के लिए स्पिन गेंदबाजों को जिम्मेदार माना है। भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से पराजित किया।

पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 177 लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में केवल 91 रन ही बना पाई। आर अश्विन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

भारत के कप्तान की तारीफ की कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने

तीसरे दिन ही मुकाबला समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा के शतक की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहली पारी में गेंद स्पिन हुई थी मगर उसे बल्लेबाज खेल सके ऐसी नहीं थी। उन्होंने कहा, “खेल कभी-कभी बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और आपको अपनी गति को नियंत्रित करना होता है।

जब विकेट घूम रहा होता है तो उनके स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं। और रोहित ने अपनी क्लास दिखाई। भारतीय टीम ने अच्छा खेला, विकेट पर स्पिन मिल रहा था और खेलना मुश्किल था। पहली पारी में हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए इससे हम पर प्रेशर आ गया। शुरुआत मुश्किल थी। टॉड मर्फी का डेब्यू काफी शानदार रहा।”

ये भी पढ़ें :RRR….सचिन तेंदुलकर ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया नया नाम, दिल भरकर की सराहना

टॉड मर्फी के प्रदर्शन को देखकर हुई आस्ट्रेलियाई कप्तान को खुशी

भारत के हाथों पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने अपने युवा स्पिनर जिन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है उसकी तारीफ की है। उन्होंने टॉड मर्फी तारीफ करते हुए कहा,’ टॉड मर्फी ने शानदार डेब्यू किया है वह बहुत प्रभावशाली रहा है उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।’

गौरतलब है कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रनों पर लुढ़क गई थी। ऐसे में पहली पारी में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 400 रन लगाए थे। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को कुल 223 रनों की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 91 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भारत के लिए और अश्विनी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले थे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: भारत से मिली पहले टेस्ट में हार पचा नहीं पाए कप्तान पैट कमिंस, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार