वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल का जानिए ताजा हाल, भारत समेत ये 4 टीमें रेस में शामिल, देखें लिस्ट

आज यानी 31 दिसंबर को साल 2022 का आखिरी दिन है। ऐसे में हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अब तक की अपडेट बताने जा रहे हैं।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद पॉइंट्स टेबल में थोड़ी हलचल देखने को मिली है हालांकि फाइनल की रेस में शामिल टॉप 4 टीमों पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

बता दे कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। फाइनल की रेस में केवल श्रीलंका, साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2023 में इंग्लैंड में फाइनल खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर अभी पैटकमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके पास 78.57% अंक हैं।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार

यानी फाइनल में कदम रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद ही करीब है इस समय कंगारू टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो मैच जीत चुकी है यानी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कुल 5 और मुकाबले खेलने हैं यदि इनमें से एक भी मुकाबला जीत जाती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी।

साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के बीच दौड़

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया का पहुंचना लगभग निश्चित लग रहा है ऐसे में दूसरा स्पॉट के लिए दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत के बीच दौड़ जारी है।

ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका भारत को कड़ी टक्कर दे रहा है परंतु ऑस्ट्रेलिया से शुरुआती मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका थोड़ा पीछे चल रहा है। साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेलना है इसके अलावा साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है।

यदि साउथ अफ्रीका तीनों मैच जीत लेती है तो उसके पास 60% हो जाएंगे वही भारत के पास 68.06% तक पहुंचने की संभावना है।

फरवरी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है यदि भारत इन सभी मुकाबले को जीत लेता है तो उसके पास कुल 68.06% अंक हो जाएंगे।

ऐसे में भारतीय टीम दूसरी बार प्रवेश कर सकती है यानी उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 3-1 से जीतना होगा। यदि वह सीरीज 2-2 से बराबर भी होती है तब भी भारत के पास फाइनल में पहुंचने के लिए मौके होंगे। हालांकि इसकी संभावनाएं बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहेगी।

वहीं श्रीलंका की बात की जाए तो अब तक श्रीलंका के पास 53.33% है और वह अधिकतम 61.11 तक ही पहुंच सकती है श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलना है। कीवी टीम को उसी के घर में सिखस्त देना श्रीलंका के लिए बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम में शामिल हुआ आरपी सिंह जैसा दूसरा धाकड़ गेंदबाज, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से बरपा चुका कहर