"कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के लिए उसका मजाक..", प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर दिया बड़ा रिएक्शन
"कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के लिए उसका मजाक..", प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन पर दिया बड़ा रिएक्शन

क्रिकेट के भगवान के तौर पर फैंस के बीच जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम कई एतिहासिक रिकाॅर्ड क्रिकेट जगत में मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में सवार्धिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड मौजूद हैं।

हालांकि अब इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जमकर नाम कमा रहे हैं। दरअसल 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल करने के साथ ही टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के 26वें मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा रोमांचक; जानिए कौन चल रहा आगे

सनराइजर्स के खिलाफ ऐसा रहा अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने 2 ओवर 5 गेंद गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 18 रन खर्च किए।

गौरतलब है कि इसके पहले मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए थे लेकिन उन्हें तब कोई विकेट नहीं मिला था।

“कई लोगों ने उसका मजाक..”

हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर द्वारा अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल करने पर तमाम क्रिकेट फैंस ने प्रतिक्रिया दी। इसमें पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) द्वारा अर्जुन को लेकर किया गया ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में प्रीति ने ‘नेपोट‍िज्म’ की बात कही है।

प्रीति ने अपने ट्वीट में लिखा, “कई लोगों ने नेपोट‍िज्म के लिए उसका मज़ाक उड़ाया लेकिन आज उन्होंने दिखाया कि अपनी जगह कैसे कमाई जाती है, बधाई हो अर्जुन..सचिन ..आपको निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- IPL 2023: केएल राहुल के इस एक फैसले के दम पर लखनऊ टीम को मिली रोमांचक जीत, राजस्थान से जीता हुआ हुआ मुकाबला