Placeholder canvas

“वो कोसो आगे है..”, वीरेंद्र सहवाग ने बताया, केएल राहुल और संजू सैमसन में से कौन ज्यादा बेहतर?

मौजूदा समय में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के कप्तान के एल राहुल में से कौन बेहतर खिलाड़ी है।

आईपीएल 2023 में यह दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी टीम को जीत भी दिला रहे हैं। दोनों ही टीमें अब तक 6-6 मुकाबले खेलकर 4-4 में जीत हासिल कर चुकी है। राहुल और सैमसन की तुलना करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने राहुल को बेहतर बताया है।

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन पर Virender Sehwag का आया बड़ा बयान

इस मामले में राहुल सैमसन से हैं काफी आगे

क्रिकेटिंग ऐप क्रिकबज से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “अगर आप भारतीय टीम में खुद को स्‍थापित करने की बात कर रहे हैं तो मेरा मानना है कि केएल राहुल इस मामले में संजू सैमसन से काफी बेहतर हैं।

केएल राहुल ने टेस्‍ट क्रिकेट खेला है और बहुत सारे देशों में जाकर शतक भी लगाया है। वनडे में केएल राहुल ने एक ओपनर और मध्‍यक्रम दोनों स्‍थानों पर रन बनाए हैं. उन्‍होंने टी20 में भी रन बनाए हैं।”

ऐसा है कि केएल राहुल का कैरियर

इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके केएल राहुल ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए भारतीय टीम में एंट्री मारी थी। उनके नाम पर दुनिया के कई बड़े देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। केएल राहुल टीम इंडिया के लिए अब तक 47 टेस्ट, 54 एकदिवसीय और 72 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुक हैं।

संजू सैमसन को मिले हैं काफी कम मौके

केएल राहुल की अपेक्षा संजू सैमसन भारत के लिए काफी कम क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे और 17 टी- 20 मुकाबले खेले।

20 वर्ष की आयु में जिंबाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल रिव्यू करने वाले संजू सैमसन आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें निरंतर भारतीय टीम में काफी कम मौके मिले हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs IRE: इन 3 खिलाड़ियों पर ऋषभ पंत ने नहीं जताया भरोसा लेकिन Hardik Pandya दे सकते हैं प्लेइंग-11 में मौका