गौतम गंभीर की टीम के धुरंधर ने 52 गेंद में ठोके 78 रन, 7 वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, सुपरकिंग्स को मिली जीत
गौतम गंभीर की टीम के धुरंधर ने 52 गेंद में ठोके 78 रन, 7 वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, सुपरकिंग्स को मिली जीत

साउथ अफ्रीका 20 लीग में हुए मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रन से मात दी। जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 190/6 बनाए। जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर के अंत में केवल 174 रन बना पाई।

जोबर्ग सुपरकिंग्स ने अंतिम 36 गेंदों पर बना दिए 91 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबर्ग सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने महज 27 रन पर 4 विकेट खो दिए। जिसके बाद डोनोवान ने एक बेहतरीन पारी खेल टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

डोनोवान ने रोमीरियो शेपेर्ड के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी की। दोनों ने केवल 35 गेंद पर ये 87 रन जोड़े। टीम ने अंतिम 6 ओवर में 91 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ प्लेयर की एंट्री, जानें प्लेइंग 11

डोनोवान ने 40 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए। वहीं शेपर्ड ने 19 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। रोमेरियो जो सातवें नंबर पर आए थे, ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए। जिसके चलते सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 190 रन बना लिए।

क्विंटन डि कॉक ने खेली 78 रन की पारी, फिर भी टीम को नहीं दिला पाए जीत

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई डरबन सुपर जायंट्स की टीम को गौतम गंभीर की लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले क्विंटन डि कॉक और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कायल मेयर्स ने एक बेहद अच्छी शुरुआत दी।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 98 रन जोड़े। जिसके बाद मेयर्स आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं डि कॉक ने 52 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली।

पर इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। जिसके चलते टीम 20 ओवर के अंत में केवल 174/5 रन बना पाई। इस तरह जोर्बग सुपर किंग्स को 16 रन से जीत मिली। सुपरकिंग्स की तरफ से अलजारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- आईपीएल ने ठुकराया तो 23 साल के खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी और चटकाए 5 विकेट, UP की टीम को मिली करारी हार