Placeholder canvas

RCB vs KKR: विराट कोहली ने जीता टाॅस, KKR टीम से इस स्टार प्लेयर की हुई छुट्टी, जानें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का मुकाबला आज, 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। आज के मुकाबले में केकेआर कोलकाता अपने अभियान को जीत की पटरी पर लाने के लिए बेताब हैं।

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली कप्तानी टीम आरसीबी शानदार फाॅर्म में चल रही है। इस टीम ने अपने आखिरी दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। फिलहाल आरसीबी अभी अंक तालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में आरसीबी टीम को जीत की हैट्रिक से रोकना कोलकाता के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

आरसीबी ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब केकेआर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। वहीं आज के मुकाबले में केकेआर में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में कुलवंत खेजरौलिया की जगह वैभव अरोड़ा को मौका दिया गया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानिए नई लिस्ट

8वें नंबर पर केकेआर टीम

गौरतलब है कि मौजूदा समय में नीतीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 7 खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं। वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है। कोलकाता टीम पिछले 4 मैचों से लगातार हारती आ रही है। ऐसे में वह अब जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान में उतरी है।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बेंगलुरु टीम: विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजय कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

कोलकाता टीम: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विस, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट