Placeholder canvas

आखिरी 3 ओवर में चाहिए थे 41 रन, तब ऋचा घोष ने उठाया बीड़ा, अंत तक लड़ी, फिर भी भारतीय टीम को नहीं दिला सकी जीत

INDW vs AUSW : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच बीते शनिवार को खेले गए पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के चौथे मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबानो को नजदीकी मात दी है।

7 रन से मुकाबला गंवाने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी हार गई है। मेहमान टीम 3-1 से सीरीज में आगे निकल चुकी है। चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 188 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 181 रन ही बना सकी ऐसे में उसे 7 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

एलिस पैरी की धमाकेदार बल्लेबाजी

मुकाबले में भारत के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलते हुए मेहमान टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने धाकड़ पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों पर 171 के स्ट्राइक से 7 चौके और 8 छक्के लगाकर कुल 72 रन कूटे।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने बताया

उनके अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाली ग्रेस हैरिस ने 12 गेंदों पर नाबाद 27 रनों की पारी। एश्ले गार्डनर ने 27 गेंदों पर 42 रन और कप्तान एलिसा हिली ने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 188 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

असफल रहा ऋचा घोष का तेज तर्रार प्रयास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को भरपूर मजा आया। टीम इंडिया को आखिरी के 3 ओवर में 41 रनों की दरकार थी। 18वे ओवर में 1 विकेट खोया और 3 रन बने। यहां से भारतीय टीम की हार लगभग सुनिश्चित हो गई थी। मगर 19वें ओवर में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋचा घोष ने तूफानी बल्लेबाजी की।

ऋचा घोष ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर हीथर को निशाना बनाते हुए पहली गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेजा। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर चौका आया।

लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ओवर की अगली तीन जनों पर केवल 2 रन ही जुटा पाई। मेजबान टीम को आखिरी ओवर में 19 रनों की दरकार थी।

दीप्ति शर्मा ने इस ओवर में 2 चौके लगाए। ऋचा घोष और दीप्ति ने दौड़कर 4 रन बनाए। मगर भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाई। भारत के लिए इस मुकाबले में रिचा घोष ने 19 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के लगाकर 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें :भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, ऋचा घोष ने किया कमाल तो एलिस पेरी ने रचा इतिहास