Placeholder canvas

कभी रोहित शर्मा के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बना हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा हथियार

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने मेजबान टीम को बीते दिन 65 रनों से पराजित किया है।

जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिलाई है उसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया था। हालांकि, इससे पहले भी यह खिलाड़ी टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन से कई बार जीत दिला चुका है।

हार्दिक पांड्या के भरोसे पर खरे उतरे दीपक हुड्डा

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को केवल एक मुकाबले में ही मैदान पर उतारा था।

मगर अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के लिए मैच विजेता बनकर उभरे हैं। हालांकि,उन्हें इस मुकाबले में बैटिंग करने का अधिक मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन

न्यूजीलैंड की टीम को अपनी गेंदबाजी के बलबूते किया नेस्तनाबूत

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के दीपक हुड्डा (Deepak hudda) को पारी के अंतिम ओवर में बैटिंग का मौका मिला था मगर वह बगैर रन बनाए डगआउट लौटे थे।

इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया। दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में केवल 2 ओवर 5 गेंद गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने केवल 10 रन ही दिए।

टी-20 फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं दीपक हुड्डा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak hudda) टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में सेंचुरी लगा चुके हैं। दीपक हुड्डा ने साल 2022 में आयरलैंड दौरे पर टी-20 मुकाबले में शानदार शतक लगाया था।

दीपक हुड्डा अब तक भारत के लिए कुल 14 T20 इंटरनेशनल और आठ वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। अगर T20 फॉर्मेट में उनके द्वारा बनाए गए रनों की बात करें तो उन्होंने 32 से अधिक की औसत से कुल 293 रन बनाने के साथ पांच विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ का फैसला समझ से परे, आखिर क्यों इन 5 स्टार खिलाड़ियों को करते बार-बार नजरअंदाज?