Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना हैं। टीम के कई दिग्गज नाम शामिल हैं। पर कुछ नाम ऐसी भी है जिनका सलेक्शन समझ से परे हैं। मैनेजमेंट को अब ध्यान देना होगा कि उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का सलेक्शन करने की जरूरत हैं।

1. उमेश यादव

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उमेश एक अच्छे टेस्ट गेंदबाज है। वह अपने बाउंसर्स और वैरिएशन से लगातार तौर पर बाल्लेबाज को परेशान करते है। पर अब उमेश 35 से उपर के हो चुके है। साथ ही वह पहले जैसे फिट नहीं रहे।

वह लगातार तौर पर चोटिल हो रहे है। हाल में ही इंजरी के कारण उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप से अपना नाम वापस भी लिया था। ऐसे में स्लेक्टर्स को भारतीय टीम में अब युवा गेंदबाजों को मौका देने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

2. के एस भरत

भारत बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। ये बात तय है कि ऋषभ विकेटकीपिंग ने भारत की पहली पसंद होंगे। भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की न के बराबर संभावना है। साथ ही के एल राहुल भी वक्त आने पर कीपिंग कर सकते है।

ऐसे में केवल दो मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम को भरत के बदले एक प्रॉपर बल्लेबाज को टीम में रखने की जरूरत थी। ऐसे में भरत का सिलेक्शन कई तरह के सवाल उठाता हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन

अश्विन भारतीय टीम में महान खिलाड़ियों में से एक हैं। गेंदबाजी में तो वह लंबे समय से कमाल करते ही आए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी से कई बार टीम को बचाया हैं।

पर अब सेलेक्टर्स को भविष्य को देखते हुए टीम चुनने की जरूरत थी। ऐसे में टीम के पास पहले से ही रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में अश्विन को टीम में रखना समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- धोनी की तरह करता है फिनिशिंग, अब टीम इंडिया में एक मौके की तलाश में है ये डोमेस्टिक और IPL स्टार