Placeholder canvas

MI vs RCB: आरसीबी से मिली हार के बाद फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आई पी एल 2023 के पांचवें मुकाबले में आरसीबी(RCB) और मुंबई इंडियंस(MI) की भिड़ंत हुई। जहां पर पहले की तरह ही मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पहले मुकाबले में जीत नहीं नसीब हुई है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने छक्का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांचक जीत दिलाई। मुकाबले में बेंगलुरु की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों को खूब कोसा है।

‘हमारे गेंदबाजों ने नहीं किया सही काम’

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा,’पहले छह ओवर में बल्ले के साथ हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकेm हालांकि, तिलक वर्मा और कुछ अन्य बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली, लेकिन हमारे गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी।”

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन

तिलक वर्मा की शान में पढ़े कसीदे

मैच में भले ही मुंबई इंडियंस की टीम को हार झेलनी पड़ी है लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाने वाले तिलक वर्मा की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा,’वह (तिलक) एक पॉजिटिव और काबिल इंसान हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ बेहद शानदार शॉट्स लगाए। सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए तिलक वर्मा को मेरा सलाम।”

30 से 40 रन कम पड़ गए कम

रोहित शर्मा ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “हमने कोई टारगेट सेट नहीं किया, लेकिन हमारा प्रदरशन काबिलियत के मुकाबले आधा भी नहीं रहा उसके बावजूद हम स्कोर बोर्ड पर 170 रन लगाने में सफल रहे। शायद 30 से 40 और रन काफी होते।”

गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा ( 84) की शानदार पारी की बदौलत 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस (73) और विराट कोहली (82) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 8 विकेट से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: कोहली-डू प्लेसिस ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन लिया जीत