Placeholder canvas

SA vs AUS : पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान,जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले सप्ताह से खेली जाने वाली तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा की है। ब्रिसबेन में आयोजित होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम के एक जाने-माने गेंदबाज को स्क्वायड में जगह नहीं दी गई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 14 खिलाड़ियों वाली टीम का सिलेक्शन किया है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर‌ तक खेला जाएगा।

पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में स्टीवन स्मिथ ने संभाली थी टीम की कमान

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh hazelwood) अभी साइड स्ट्रेन से पूरी तरह उबरें नहीं है। मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं का मानना है कि टीम के कप्तान पैटकमिंस चोट से पूरी तरह ठीक होकर पहले टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर होंगे। ‌

पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ डे- नाइट टेस्ट में टीम में नहीं शामिल थे। ऐसे में उनकी जगह पर टीम की कमान स्टीवन स्मिथ ने संभाली थी।

ये भी पढ़ें- WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया हुई मजबूत, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

कप्तान पैट कमिंस की चोट को लेकर चीफ सिलेक्टर ने दिया यह बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली (George Bailey) ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की चोट को लेकर कहा, “पैट कमिंस में सुधार जारी है, शनिवार को उन्होंने गेंदबाजी की और इस मैच में खेलने की संभावना प्रतीत होती है।

मगर जोश हेजलवुड को पूरी तरह ठीक होने में अभी और समय की जरूरत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस मुकाबले के लिए माइकल नेसर और लॉन्स मॉरिस को टीम में जगह दी है।”

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलेंड, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मार्कस हैरी, उस्मान ख़्वाजा , मारनस लबूशने, लांस मॉरिस, नाथन लियोन, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें :रिकी पोंटिंग ने बताया नाम, ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला कप्तान किसे होना चाहिए और क्यों?