Placeholder canvas

रणजी ट्रॉफी डेब्यू में अर्जुन तेंदुलकर की शतकीय पारी पर सचिन तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन

गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 120 रन बनाए थे।

वहीं अर्जुन तेंदुलकर ही तरह 34 साल पहले 15 साल की उम्र में  सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। वहीं रणजी ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर के शतक के बाद उनके पिता सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन सामने आया है।

एक प्रोग्राम में सचिन तेंदुलकर ने यह एक मुश्किल सवाल है कि मुझसे किसी ने पूछा नहीं। एक पिता के रूप में मुझे अच्छे से याद है कि जब मैंने इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था और जब मेरे पिता ने किसी को बताया था तब मैं सुन रहा था  किसी ने उन्हें सचिन फादर करके मिलाया था तब मेरे पापा को उनके एक दोस्त ने पूछा कि यह सुनकर आपको कैसा लगा, तो उन्होंने कहा था कि यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण पल है क्योंकि हर एक पिता यह चाहता है कि उसके बच्चे ने जो किया वह उसके द्वारा पहचाना जाए।

ये भी पढ़ें- Ind vs Ban: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 10 विकेट

अर्जुन तेंदुलकर की शतकीय पारी पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि अर्जुन ने हमेशा से एक सामान्य बचपन नहीं बिताया और यही वजह है कि जब मैं रिटायर हुआ तब मीडिया को मेरा यही मैसेज था कि अर्जुन को क्रिकेट से बेहद प्यार है उसे मौके दो।

उसके ऊपर दबाव मत बनाओ। मेरे माता पिता ने भी मुझ पर कभी प्रेशर नहीं बनाया। मुझे हमेशा खुद को एक्सप्रेस करने की और बाहर जाने की आजादी दी। उनका केवल प्रोत्साहन और समर्थन था वही में भी अर्जुन को बताता रहा कि जो वह चाहता है वह करें हालांकि यह चुनौती भरा हो सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इस सत्र के शुरू में मुंबई को छोड़कर गोवा से खेलने का निर्णय लिया था। वही सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन तेंदुलकर 221 रन की पार्टनरशिप निभाते हुए टीम के स्कोर को 493 तक पहुंचाया। जब अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे तब टीम का स्कोर  201 रन था तथा 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में उन्होंने पहले दिन 12 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए और नाबाद रहे।

उस समय प्रभूदेसाई 81 रनों पर खेल रहे थे वहीं बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने 86 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया। जिसके बाद अर्जुन ने 176 गेंदों में अपना शतक लगाते हुए अपने पिता का अनुकरण किया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने ट्वेंटी-20 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने खरीदा था हालांकि उन्हें अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया