Placeholder canvas

सैम कुरेन बने IPL इतिहास के सबसे मंहगे प्लेयर, मुंबई- राजस्थान के बीच दिखी जंग, फिर इस तीसरी टीम ने मारी बाजी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी सैम कुरेन इतिहास बना दिया है। इस खिलाड़ी को प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ों रुपए में खरीदा है। इसी के साथ यह इंग्लिश प्लेयर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं।

2023 के लिए इन टीमों के बीच सैम कुरेन को खरीदने की थी जंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए सैम करेन को खरीदने के लिए नीलामी के दौरान शानदार जंग देखने को मिली। इंग्लिश खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर खींचतान हुई।

मगर अंत में पंजाब किंग्स ने इंग्लिश खिलाड़ी को अपने पाले में किया। सैम करेन इंडियन प्रीमियर लीग में इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- SRH ने चली तगड़ी चाल, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, 9 गुना अधिक दाम देकर अपनी टीम में किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग में चमक बिखेर चुके हैं सैम कुरेन

सैम कुरेन (Sam Curren) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है। अगर इस खिलाड़ी के आई पी एल कैरियर की बात करें तो इन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेल कर 337 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

वहीं, आईपीएल में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 32 मुकाबलों में 32 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 रन देकर चार विकेट चटका आते हुए आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन किया था।

2019 में किया था आईपीएल डेब्यू

इंग्लैंड के सैम करेन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था। अगर इस खिलाड़ी के आखिरी आईपीएल मुकाबले की बात करें तो इन्होंने अपना आखिरी मैच 2 अक्टूबर 2021 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में खेला था।

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

सैम कुरेन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 24 टेस्ट मुकाबलों में मैदान पर नजर आ चुके हैं इस दौरान उन्होंने 24.7 की औसत और 64.12 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 815 रन बनाए हैं। जिनमें उनके नाम पर तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 18 वनडे खेलकर 206 रन बनाए हैं। 35 टी-20 मुकाबले में इस खिलाड़ी के बल्ले से 158 रन आए।

वहीं, अगर इस खिलाड़ी की गेंदबाजी कैरियर पर गौर किया जाए तो इस खिलाड़ी ने 24 टेस्ट मुकाबले खेल कर कुल 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 18 मुकाबलों में 16 विकेट मिले हैं। बात करें अगर इस खिलाड़ी के t20 क्रिकेट कैरियर किस खिलाड़ी ने t20 इंटरनेशनल में 35 मुकाबले खेलकर 41 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल नीलामी में मंयक अग्रवाल के लिए पंजाब समेत 3 टीमों में दिखी जंग, 8 गुना अधिक दाम देकर इस टीम ने मारी बाजी