skip to content

“केशव को धन्यवाद..”,भारत की जीत पर शिखर धवन ने क्यों किया अफ्रीकी कप्तान की तारीफ? जानिए वजह

India South Africa, 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराने के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए।

उन्होंने मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन (Ishan Kisan) की दिल खोलकर तारीफ की। साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी खुश नजर आए।

इंडिया की जीत के बाद धवन ने केशव महाराज को दिया धन्यवाद, जाने क्यों

भारत के कप्तान शिखर धवन ने मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,’हमारे लिए पूरी तरह से अच्छा काम किया, केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चुना (मुस्कुराते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी।

यह अच्छी तरह से आ रहा था, लेकिन यह कम रहा। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया है। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।’

टीम इंडिया ने महज तीन विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

आपको बताते चलें कि रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 279/8 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर नाबाद 113 रन और ईशान किशन 93 रनों की दमदार पारियों की बदौलत सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर।

दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में हराते ही भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला गया था जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम में भारतीय टीम को 9 रनों से मात दी थी।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया रांची वनडे मैच मेजबान टीम के खाते में गया। इसी के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ गई है। ऐसे में अब सीरीज जीत का फैसला तीसरे एवं अंतिम मुकाबले से होगा। आपको बताते चलें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को T20 सीरीज में 2-1 से मात दे चुकी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड